प्रमुख स्थलों का विकास कार्य
बलिया: भृगु आश्रम और चित्रगुप्त मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। होलपुर: प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बसंतपुर गांव: उदासीन मठ का समग्र विकास किया जा रहा है।आजमगढ़: महाराजगंज क्षेत्र में भैरोबाबा स्थल का पर्यटन विकास।
फूलपुर-पवई क्षेत्र में दुर्वासा ऋषि आश्रम का पुनरुद्धार। मिश्रापुर में राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार। धन्नीपुर व सिंगपुर बांसगांव में संत परमहंस बाबा के स्थल का विकास कार्य।मऊ: दुबारी गांव स्थित श्री वीरा बाबा ब्रह्म स्थान का सौंदर्यीकरण
पर्यटन विभाग का मानना है कि इन प्रयासों से जहां धार्मिक आस्था के केंद्रों का संरक्षण होगा, वहीं स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार इन स्थलों को डिजिटल सुविधाओं, बेहतर पहुंच, स्वच्छता, और आधुनिक आधारभूत ढांचे से सुसज्जित कर रही है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके।