बीईओ पर 5 हजार रूपए रिश्वत मांगने का आरोप
बड़वानी जिले के पाटी ब्लॉक की बीईओ राजश्री पवार पर एक अतिथि शिक्षक रावजी सोलंकी ने 5 हजार रूपए रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। शिक्षक रावजी सोलंकी के मुताबिक उसे वर्ग दो चयन परीक्षा के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की जरूरत थी जब वो इसके लिए बीईओ के पास गया तो उन्होंने 5000 रूपए रिश्वत मांगी। अतिथि शिक्षक का कहना है कि हर टीचर बीईओ से परेशान है। बीईओ हर काम के लिए पैसे मांगती हैं। जनसुनवाई में आवेदन देने के साथ ही पीड़ित ने सहायक आयुक्त को भी शिकायत की है। उसका कहना है कि रिश्वत के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे जिसका सबूत उसके पास है।
बीवी के लाड़ली बहना अकाउंट से दिए पैसे
पीड़ित अतिथि शिक्षक के मुताबिक उसके पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने पत्नी के लाड़ली बहना योजना के अकाउंट से 5 हजार रूपए निकालकर रिश्वत के रूपए बीईओ राजश्री पवार के कहने पर उसके बाबू राधेश्याम सोलंकी के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। सहायक आयुक्त आसाराम मुजाल्दे ने इस मामले में बाबू को निष्कासित कर दिया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। उनका कहना है कि बाबू के खिलाफ पहले भी एक शिकायत आई थी।