mp news: मध्यप्रदेश के बड़वानी में बस स्टैंड पर एक गांव की लड़की ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि पब्लिक हैरान रह गई। लड़की गांव से शहर में कोचिंग पढ़ने के लिए आती है और उसे बीते कुछ दिनों से एक लड़का परेशान कर रहा था। लड़का न केवल उसका पीछा करता था बल्कि उस पर भद्दे कमेंट्स और इशारे भी करता था। जिसे लड़की ने जमकर सबक सिखाया और बस स्टैंड पर ही चप्पलों से जमकर कूटा। लड़के पर चप्पल बरसाते लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है।
12वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की गांव से बड़वानी शहर में कोचिंग पढ़ने के लिए आती है। छात्रा का बीते कुछ दिनों से एक युवक पीछा कर रहा था और उसे परेशान कर रहा था। अब जब युवक की हरकतें बढ़ीं तो छात्रा का सब्र भी टूट गया और बस स्टैंड पर पहुंचते ही जैसे ही मनचला युवक बस से उतरा तो छात्रा ने अपनी चप्पल उतारी और रौद्र रूप दिखाते हुए मनचले पर टूट पड़ी। चप्पल मार-मारकर छात्रा ने मनचले के सिर से आशिकी का भूत उतार दिया ।
छात्रा के मुताबिक पिछले कई दिनों से आरोपी युवक उसका पीछा करता था। आज भी वो यही कर रहा था साथ ही अश्लील हरकतें कर कमेंट भी कर रहा था। दिन ब दिन उसकी हरकतें बढ़ रहीं थीं और अब सहन नहीं हुआ। बस स्टैंड पर जैसे ही छात्रा ने युवक को पीटना शुरू किया तो लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने भी युवक को अच्छा सबक सिखाया। इसी दौरान किसी ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।