script22वीं किस्त से पहले लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर, जानें खाते में कब और कितने आएंगे पैसे | Ladli Behna Yojana 22nd Installment Deputy CM Jagdish Deora Big Statement Politics mp budget | Patrika News
भोपाल

22वीं किस्त से पहले लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर, जानें खाते में कब और कितने आएंगे पैसे

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना को लेकर पहले से ही सियासी गलियारों में हलचल बनी रहती है, पिछले दिनों जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन सरकार को घेरा, अब डिप्टी सीएम का बयान चर्चा में आ गया है, जिसके बाद लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त का इंतजार कर रहीं प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों को तगड़ा झटका लगा है, यहां जानें क्या है मामला…

भोपालFeb 19, 2025 / 03:10 pm

Sanjana Kumar

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana MP

Ladli Behna Yojana Big Update: मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इसे सुनते ही लाडली बहनों को तगड़ा झटका लग गया है। अपने खातों में हर महीने आने वाली 1250 रुपए की राशि का इंतजार कर रहीं इन महिलाओं के चेहरे उदास हो गए हैं। वहीं लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि को लेकर पहले से ही कांग्रेस के निशाने पर रहने वाली मोहन सरकार को विपक्ष एक बार घेरने की तैयारी कर सकता है… यहां जानें लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त से पहले क्यों चर्चा में आ गई लाडली बहना योजना…

सीएम ने किया था लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान

बता दें कि कुछ दिन पहले देवास में हुए एक आयोजन में लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त के 1250 रुपए जमा कराने से पहले सीएम मोहन यादव ने राशि बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया था। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा था कि जल्द ही लाडली बहना योजना की राशि बढा़ई जाएगी। हालांकि उन्होंने ये नहीं कहा था कि किस्त की 1250 रुपए की राशि में कितने रुपए का इजाफा किया जाएगा।

कांग्रेस ने घेरा, कहा- झूठ बोल रहे हैं

लाडली बहना योजना की किस्त की राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर दिए जाने के सीएम के बयान के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम को जमकर घेरा। जीतू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि , ‘ये लाडली बहनों से झूठ बोल रहे हैं।’
Jitu Patwari Post on CM Mohan Yadav Shivraj Singh Chouhan

अब डिप्टी सीएम का बयान- फिलहाल बजट में राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं

लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की किस्त की राशि को बढ़ाने को लेकर एमपी के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी अक्सर बनी रहती है। विपक्ष ताक में रहता है कि कब लाडली बहना योजना को लेकर मोहन सरकार को घेरा जाए। इस बीच अब डिप्टी सीएम का बयान सुनकर लाडली बहनें हैरान हैं।
दरअसल, उन्हें हर महीने उम्मीद रहती है कि इस बार उनके खातों में सीएम 1250 रुपए नहीं बल्कि, उससे ज्यादा की राशि किस्त के रूप में जमा कराएंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रदेश के वर्तमान मुखिया डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) कई बार ऐलान कर चुके हैं कि जल्द ही लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाई जाएगी। लेकिन अब लाडली बहनों का ये इंतजार और लंबा हो गया है। फिलहाल राज्य सरकार इस योजना की राशि नहीं बढ़ाने वाली।
इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy CM Jagdish Deora) ने कर दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य के बजट में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में जो योजना चल रही है, वह जारी रहेगी। इससे साफ हो गया है कि इस साल 2025 में लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि ही जमा की जाएगी। बता दें कि डिप्टी सीएम ने एमपी बजट की चर्चा के दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ये बात कही।

लाडली बहनों के खातें में कब आएगी लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त

बता दें कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) ने शुरू की थी। नवंबर 2023 में प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों के खातों में 1-1 हजार रुपए की राशि जमा की गई थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। तीज-त्योहार पर ये राशि 1500 रुपए तक बढ़ा दी जाती है। वहीं समय-समय पर इसे बढ़ाकर 3000 रुपए करने की चर्चा भी आम रहती है। लाडली बहना योजना के तहत अब तक राज्य सरकार 21 किस्त लाडली बहनों को दे चुकी है। इस बार मार्च 2025 में उनके खातों में लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 22nd Kist) के रूप में 1250 रुपए सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर किए जाएंगे। ये राशि लाडली बहनों के खाते में 7 मार्च से 10 मार्च तक भेजे जाएंगे।

अब और लंबा हुआ इंतजार

सरकार से मिलने वाली 1250 रुपए मेरे घर खर्च में बहुत काम आते हैं। कुछ महीने पहले ही मेरे पति की डेथ हो गई। अब घर का पूरा खर्च मुझ पर आ गया है। मेरे दो बच्चे हैं। मुझे हर महीने इंतजार रहता है कि काश इस बार लाडली बहना योजना के पैसे बढ़कर 3000 हो जाएं, तो मुझे कितनी मदद मिलेगी। लेकिन अब ये इंतजार और लंबा हो गया है।

– पूजा मिश्रा, लाडली बहना योजना की हितग्राही


Hindi News / Bhopal / 22वीं किस्त से पहले लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर, जानें खाते में कब और कितने आएंगे पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो