scriptजयपुर के अक्षत कूलवाल का आईएएस में चयन, पहले प्रयास में 352वीं रैंक | Akshat Koolwal of Jaipur selected for IAS, got 352nd rank in first attempt | Patrika News
बगरू

जयपुर के अक्षत कूलवाल का आईएएस में चयन, पहले प्रयास में 352वीं रैंक

अक्षत के पिता कपिल कूलवाल जयपुर में प्रोपर्टी व्यवसायी हैं। वहीं मां सपना जैन निजी विद्यालय में अंग्रेजी की लेक्चरर हैं।

बगरूApr 22, 2025 / 07:08 pm

Ramakant dadhich

upsc topper2024

माता-पिता के साथ अक्षत कूलवाल।

जयपुर. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को घो​षित सिविल सेवा परीक्षा-2024 के फाइनल रिजल्ट में जयपुर के अक्षत कूलवाल को 352वीं रैंक मिली है। अक्षत ने यह रैंक पहले ही प्रयास में हासिल की है। 10वीं व 12वीं कक्षा जयपुर से पास करने के बाद अक्षत ने वर्ष 2023 में अर्थशास्त्र व इतिहास विषय के साथ दिल्ली में रहकर डीयू के हंसराज काॅलेज से बीए किया है। वहीं दिल्ली में रहकर ही यूपीएसी परीक्षा की तैयारी की। अक्षत के पिता कपिल कूलवाल जयपुर में प्रोपर्टी व्यवसायी हैं। वहीं मां सपना जैन निजी विद्यालय में अंग्रेजी की लेक्चरर हैं। अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी सपना जैन को दिया है। रिजल्ट की सूचना मिलते ही अक्षत के मानसरोवर के केसर चौराहे के पास फ्लैट पर माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लग गया। अक्षत फिलहाल दिल्ली हैं। रात तक जयपुर पहुंचेंगे।

Hindi News / Bagru / जयपुर के अक्षत कूलवाल का आईएएस में चयन, पहले प्रयास में 352वीं रैंक

ट्रेंडिंग वीडियो