झुलसाने वाली गर्मी शुरू, जोबनेर में पारा 42.5 डिग्री पहुंचा
जयपुर. पिछले एक सप्ताह से शुरू हुआ गर्मी का दौर अब तेज हो गया है। अप्रेल माह की शुरुआत में पारा 40 डिग्री से पार हो गया है। ऐसे में आने वाले ढाई माह में गर्मी किस कदर बढ़ेगी इसका अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता है। अभी से गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। […]


जयपुर. पिछले एक सप्ताह से शुरू हुआ गर्मी का दौर अब तेज हो गया है। अप्रेल माह की शुरुआत में पारा 40 डिग्री से पार हो गया है। ऐसे में आने वाले ढाई माह में गर्मी किस कदर बढ़ेगी इसका अंदाजा भी आसानी से लगाया जा सकता है। अभी से गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। जोबनेर में लगातार तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के मोहन वर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया जबकि सोमवार व मंगलवार को तापमान 42 डिग्री ही था। तेज गर्मी लोगों को झुलसाने लगी है।
जिससे सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा है। उल्लेखनीय है कि कस्बे में पिछले कुछ दिन से तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अभी तो अप्रेल की शुरुआत है और तापमान 40 पार पहुंच गया है। अब मई और जून में गर्मी कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। तेज से जहां पंखे फेल हो गए हैं वहीं अब कूलर व एसी शुरू हो गए हैं। इधर, महलां कस्बे में मंगलवार को गर्मी का कहर होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी दोपहर में कम देखी जा रही है। शीतल पेय की दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी है।
गर्मी से फटा टायर, ट्रेलर पुलिया से गिरा
जयपुर. जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार अपरान्ह नांगल जैसा बोहरा पुलिया के पास टायर फटने से ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से सर्विस लेन में जा गिरा। हादसे में ट्रेलर चालक घायल हो गया। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया जिससे जनहानि नहीं हुई। करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह तंवर और दुर्घटना थाना पश्चिम के एएसआई फूलचंद ने बताया कि 200 फीट की तरफ से तेज गति में ट्रेलर दिल्ली की तरफ जा रहा था। एक्सप्रेस हाईवे नांगल जैसा बोहरा के पास गर्मी में टायर फट गया और ट्रक के अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार कूदकर नीचे सर्विस लेन में आ गिरा। ट्रेलर के पुलिया से नीचे गिरते ही आसपास के लोगों ने दौड़कर केबिन में फंसे चालक धर्मेंद्र कुमार यादव को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटवाया।
Hindi News / Bagru / झुलसाने वाली गर्मी शुरू, जोबनेर में पारा 42.5 डिग्री पहुंचा