Bahraich Accident:
बहराइच जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर रेलवे ब्रिज के पास दो कारों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई। एक कार पर सवार होकर लखनऊ महानगर के रहीम नगर के रहने वाले नूर आलम 36 वर्ष, सुजार अली 40 वर्ष मोहम्मद नासिर 29 वर्ष अफगान 8 वर्ष लखनऊ से बहराइच जा रहे थे। जबकि बहराइच के रहने वाले मलय मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा उम्र 49 वर्ष, वर्षा मिश्रा पत्नी मलय मिश्रा 47 वर्ष उदय मिश्रा पुत्र मलय मिश्रा सृष्टि मिश्रा पुत्री मनोज मिश्रा 17 वर्ष अर्चना पत्नी मनोज मिश्रा 42 वर्ष लखनऊ जा रहे थे। जरवल रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर दो कारों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दोनों कार में सवार नौ लोग घायल हुए।
सब इंस्पेक्टर बोले- दो घायलों को लखनऊ रेफर किया गया दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया
जरवल रोड थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव ने बताया कि नूर आलम पुत्र मोहम्मद सदीक, सुजारअली पुत्र रहमत अली को गंभीर हालत में लखनऊ लखनऊ रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।