scriptBahraich Accident लखनऊ- बहराइच हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर नौ घायल | Patrika News
बहराइच

Bahraich Accident लखनऊ- बहराइच हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर नौ घायल

Bahraich Accident: बहराइच- लखनऊ हाईवे पर ओवर ब्रिज पर मंगलवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बहराइचApr 01, 2025 / 06:18 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich Accident

दुर्घटना की सांकेतिक फोटो

Bahraich Accident: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर रेलवे ब्रिज के पास दो कारों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई। एक कार पर सवार होकर लखनऊ महानगर के रहीम नगर के रहने वाले नूर आलम 36 वर्ष, सुजार अली 40 वर्ष मोहम्मद नासिर 29 वर्ष अफगान 8 वर्ष लखनऊ से बहराइच जा रहे थे। जबकि बहराइच के रहने वाले मलय मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा उम्र 49 वर्ष, वर्षा मिश्रा पत्नी मलय मिश्रा 47 वर्ष उदय मिश्रा पुत्र मलय मिश्रा सृष्टि मिश्रा पुत्री मनोज मिश्रा 17 वर्ष अर्चना पत्नी मनोज मिश्रा 42 वर्ष लखनऊ जा रहे थे। जरवल रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर दो कारों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दोनों कार में सवार नौ लोग घायल हुए।
यह भी पढ़ें

Ayodhya Latest News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहनने पर कई संगठनों के विरोध पर पद्मश्री शरीफ ने क्या कहा?

सब इंस्पेक्टर बोले- दो घायलों को लखनऊ रेफर किया गया दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया

जरवल रोड थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव ने बताया कि नूर आलम पुत्र मोहम्मद सदीक, सुजारअली पुत्र रहमत अली को गंभीर हालत में लखनऊ लखनऊ रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich Accident लखनऊ- बहराइच हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर नौ घायल

ट्रेंडिंग वीडियो