Bahraich News:
बहराइच जिले के खैरी घाट थाना के गांव मोती पुरवा में शुक्रवार की देर शाम अचानक आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग की लपटे ऊंची ऊंची उठने लगी। जिसमें करीब फूस के पांच दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए।
इनके घर जले, ग्रामीण और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
जिनके घर जले हैं उनमें राम मूरत, रमेश, गोविंद, सुमन, बनवारी, फौजदार, चमेली, खुशीराम, रामदीन, पंकज सहित करीब 60 लोग शामिल हैं। आग लगने की सूचना पर कुछ ही देर में दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए दमकल कर्मी और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गांव वालों के मुताबिक 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। एक झटके में कई परिवार खुले आसमान के नीचे पहुंच गए। Gonda: राणा सांगा पर बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता तरुण पटेल के खिलाफ केस दर्ज, जाने पूरा मामला
सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे
तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी सहित राजस्व के कर्मचारी क्षति का आकलन कर रहे हैं। एसडीएम अंजनी यादव ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी को तिरपाल और खाद्यान्न वितरण किया गया है। जल्द ही खातों में आर्थिक सहायता राशि भेजी जाएगी।