scriptसमाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आई धमकी, भाषण को लेकर धमकाया | Samajwadi Party spokesperson received threat from Lawrence Bishnoi gang, threatened over speech | Patrika News
बहराइच

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आई धमकी, भाषण को लेकर धमकाया

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) प्रवक्ता तारिक खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, तारिक खान ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी इस घटना की जानकारी दी है।

बहराइचMar 30, 2025 / 05:26 pm

Prateek Pandey

sp leader death threat
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तारिक खान को फोन पर एक शख्स ने धमकी दी, जो खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ बता रहा था। पुलिस के मुताबिक, यह फोन कॉल दो दिन पहले आया था, और इसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पहले भी आते थे धमकी भरे कॉल

टेलीविजन डिबेट में समाजवादी पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने वाले तारिक खान को धमकी देने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों से उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे थे, लेकिन उन्होंने उन पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन शुक्रवार रात को आए कॉल में व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताया और गंभीर धमकियां दीं।

तारिक खान ने दी पुलिस और पार्टी को जानकारी

तारिक खान ने कहा, “शुक्रवार की रात मुझे एक फोन आया, जिसमें पहले गाली-गलौज की गई और फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया गया। कॉल करने वाले ने सीधे धमकी दी जिसके बाद मैंने इस मामले को गंभीर मानते हुए बहराइच के पुलिस अधीक्षक और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसकी जानकारी दी। इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो चुका है।”
यह भी पढ़ें

राणा सांगा पर बयान देने वाले रामजी लाल सुमन को मिली जान से मारने की धमकी, इस नेता ने रखा 25 लाख का इनाम

उन्होंने आगे कहा, “मैंने पुलिस अधीक्षक से भी कहा कि यह हो सकता है कि कोई शख्स फर्जी तरीके से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर कॉल कर रहा हो, लेकिन उसकी पहचान और गिरफ्तारी जरूरी है। मैंने शुक्रवार को हुई बातचीत और पुरानी धमकियों से जुड़ी जानकारी पुलिस को सौंप दी है।”

वायरल ऑडियो में धमकाने वाले ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो रिकॉर्डिंग में फोन करने वाला व्यक्ति धमकी भरे लहजे में कहता है, “नंबर तेरा न आ जाए, सुधर के रहो।” इसके अलावा, वह लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहता है, “भाषण सही से दिया करो,” और “करके दिखाना पड़ेगा।” तारिक खान जब फोन करने वाले से पूछते हैं, “बिश्नोई! ये कौन है, हम नहीं जानते?” तो कॉलर गुस्से में कहता है, “ये कौन है, पता चलेगा, रुक दो-तीन दिन, बताता हूं!” इसके बाद वह गालियां देते हुए फोन काट देता है।
यह भी पढ़ें

‘ओवैसी नेता नहीं अभिनेता हैं, राजनीतिक दुकान चलाने के लिए…’, AIMIM प्रमुख पर भड़के दिनेश शर्मा

मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि फोन कॉल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से किया गया था या यह कोई फर्जी कॉलर था, इस पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

Hindi News / Bahraich / समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आई धमकी, भाषण को लेकर धमकाया

ट्रेंडिंग वीडियो