scriptBahraich: पति-पत्नी ने मामूली विवाद में उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया | Patrika News
बहराइच

Bahraich: पति-पत्नी ने मामूली विवाद में उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया

Bahraich News: बहराइच जिले में पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ। इसके बाद दोनों घर से आत्महत्या करने के लिए निकल पड़े। उनके पीछे युवक का पिता भी समझने के लिए निकला। लेकिन पिता को आते देख दोनों ने दौड़कर नहर में छलांग लगा दी। जिस पति-पत्नी की मौत हो गई। दो मासूम बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

बहराइचMar 19, 2025 / 07:41 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

सांकेतिक फोटो

Bahraich News: बहराइच जिले में मामूली विवाद में एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। मंगलवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को आत्महत्या कर लेने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने गांव के पास से निकली सरयू नहर में छलांग लगा दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के बड़ा गांव के रहने वाले अरविंद कुमार 35 वर्ष और उनकी पत्नी लक्ष्मी 32 वर्ष मंगलवार की आधी रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच नोक- झोक चलती रही। पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनी। इसके बाद पति ने पत्नी को धमकी देते हुए सरयू नहर में कूद कर जान देने की बात कही। पति की बात सुनने के बाद पत्नी ने भी वही बात दोहराई इसके बाद दोनों निकल पड़े।

जब दोनों घर से निकले तब पिता भी पीछे से समझाते हुए चल पड़े

पति-पत्नी आगे दौड़कर गांव के पास बह रही नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अरविंद के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। नहर में पानी अधिक होने के कारण रात में काफी तलाश की गई। लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह नहर से दोनों का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सात वर्ष पहले हुई थी शादी दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया

बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव बड़ा गांव के रहने वाले अरविंद की 7 वर्ष पहले शादी हुई थी। दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 7 साल का है। जबकि छोटा बेटा 7 माह का है। बच्चे आंगन में किलकारियां भरकर खेल रहे हैं। शायद उन्हें यह नहीं पता है। कि उनके मां-बाप हमेशा के लिए उनके साथ छोड़कर चले गए।
यह भी पढ़ें

Bahraich: बहराइच में बागपत के रहने वाले कृषि विभाग के कर्मचारियों ने फंदे से लटक कर दी जान, जाने पूरा मामला

प्रभारी निरीक्षक बोले- दोनों ने आपसी विवाद के चलते नहर में कूद कर दी जान

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ने आपसी विवाद के बाद नदी में कूदकर जान दी है। किसी की तरफ से कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich: पति-पत्नी ने मामूली विवाद में उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया

ट्रेंडिंग वीडियो