scriptBahraich News: कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

Bahraich News: बहराइच जिले में कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। विभाग में हड़कंप मच गया है।

बहराइचJan 29, 2025 / 07:32 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

थाना हरदी

Bahraich News: परिवार रजिस्टर में जिंदा को मृतक दर्ज करने तथा जमीन कबजेदारी के मामले को लेकर कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिससे पंचायत विभाग में हड़कंप मच गया है। जिस समय यह परिवार रजिस्टर का नकल जारी किया गया। उस समय एडीओ पंचायत संबंधित गांव में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे।
Bahraich News: बहराइच जिले के हरदी थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव अंगरौरा दुबहा के रहने वाले राम प्रभाव वर्तमान समय में मोतीपुर थाना के गांव मंझाव में रहते हैं। अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में एक वाद दाखिल कर कहा कि उसकी जमीन पर कब्जे को लेकर तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी अंगरौरा दुबहा वर्तमान में एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव ने उसे परिवार रजिस्टर में मृत घोषित कर दिया था।

मृत प्रमाण पत्र के जरिए जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा करने का किया प्रयास

राम प्रभाव का कहना है कि जब उसे परिवार रजिस्टर में मृत्यु घोषित कर दिया गया। तो दुबहा गांव के रहने वाले पुष्पा देवी पति राम नारायन, भुल्लन पुत्र शिव चरन, मन्नू पुत्र राम अवतार ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब इसकी शिकायत दो अगस्त 2024 को की गई तो सभी ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रशासन ने हमारी बात नहीं सुना तो मुझे मजबूरन न्यायालय का शरण लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें

Gonda News: डीएम की बड़ी कार्रवाई,45 साल पहले के सरकारी दस्तावेजों में हुई हेरफेर, रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश

थानाध्यक्ष बोले- कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव,पुष्पा देवी, भुल्लन और मन्नू के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक अशोक सिंह ने शुरू कर दी है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो