Bahraich News:
बहराइच जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के गड़वा नौतला गांव से थोड़ी दूर पर एक विशाल तालाब स्थित है। ग्रामीणों की माने तो तालाब की गहराई इतनी अधिक होने के कारण इसमें कभी पानी सूखता भी नहीं है। गुरुवार की शाम को दो मासूम बेटियों शालिनी 7 वर्ष और बिट्टन खेलते- खेलते तालाब के पास पहुंच गई। इसी दौरान पैर फिसलने से शालिनी तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए बिट्टन कूदी तो दोनों बेटियां गहरे तालाब में डूब गईं।
बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे
तालाब किनारे मौजूद अन्य बच्चों के शोर पर परिजन और अन्य ग्रामीण दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई। तालाब में नाविकों को उतारा गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बेटियों का शव बरामद हो हुआ है। दोनों चचेरी बहनें हैं। दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया है। थानाध्यक्ष बोले-. दो चचेरी बहनों की तालाब में डूब कर हुई मौत
इस संबंध में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि तालाब में डूबने से दो बेटियों की मौत हो गई है। दोनों आपस में चचेरी बहनें हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।