UP Rains: यूपी में मानसून के सक्रिय होने के बाद लगातार पूर्वी यूपी के कई जिलों में दो-तीन दिनों से कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। बुधवार को भी गोंडा
बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित कई जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक निम्नदाब क्षेत्र अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। जिससे प्रदेश के उत्तरी भागों में बारिश की तीव्रता कम होगी। लेकिन दक्षिणी यूपी में मॉनसून की सक्रियता और तेज होगी। इन मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए अगले 24 से 48 घंटे के दौरान दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और 1-2 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इससे जलभराव, निचले इलाकों में पानी भरने, और सड़कों पर फिसलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। मौसम विभाग ने नागरिकों प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। बुधवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में तीखी धूप निकलने के बाद एकाएक बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि कुछ घंटे बाद बारिश का सिलसिला थम गया। लेकिन उमस बढ़ गई है। उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान दिखे।
इन जिलों में 4, 5,6, जुलाई को मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 5 दिनो तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। बारिश का सिलसिला 6 जुलाई तक रुक रुक कर बारिश हो सकती है।