scriptगांवों के 850 युवाओं को मिलेगी ‘सरकारी नौकरी’, 7 अगस्त तक कर दें आवेदन | 850 youths from Naxal-affected villages will get government jobs | Patrika News
बालाघाट

गांवों के 850 युवाओं को मिलेगी ‘सरकारी नौकरी’, 7 अगस्त तक कर दें आवेदन

MP News: इच्छुक अभ्यर्थी 7 अगस्त तक पुलिस लाइन में आवेदन जमा कर सकते हैं….

बालाघाटJul 18, 2025 / 04:47 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को सरकारी नौकरी दे रही है। वर्ष 2022 के बाद विशेष सहयोगी दस्ता में युवाओं को नौकरी मिलेगी। जिले के लांजी, बैहर, परसवाड़ा, बिरसा और किरनापुर विकासखंड के 850 युवाओं को मौका मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 7 अगस्त तक पुलिस लाइन में आवेदन जमा कर सकते हैं।
एसटी के लिए न्यूनतम पांचवीं पास और गैर-एसटी को आठवीं पास होना अनिवार्य होगा। चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। युवाओं को रात्रिकालीन गश्त, कानून-व्यवस्था ड्यूटी, फिक्स पिकेट, गार्ड ड्यूटी व आसूचना संकलन जैसे काम सौंपे जाएंगे।
विशेष सहयोगी दस्ते की 850 पदों पर भर्ती की जा रही है। रक्षित केंद्र में शुक्रवार से आवेदन फार्म जमा किए जा रहे हैं। -आदित्य मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट

ऐसे पूरी होगी प्रक्रिया

चयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा और फिर साक्षात्कार लिया जाएगा। शारीरिक परीक्षा 70 और साक्षात्कार 30 अंकों के होंगे। परीक्षा के तहत 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसे 10 मिनट के भीतर पूरा करना होगा।
मई 2025 में मध्यप्रदेश सरकार ने इस भर्ती प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। इसके बाद अब जिला स्तर पर यह प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिले के लांजी, बैहर, परसवाड़ा, बिरसा और किरनापुर विकासखंड के लगभग ८50 गांवों के युवाओं को इस अवसर का लाभ मिलेगा।

Hindi News / Balaghat / गांवों के 850 युवाओं को मिलेगी ‘सरकारी नौकरी’, 7 अगस्त तक कर दें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो