इससे इन दो क्षेत्र के 58 गांवों में विद्युत आपूर्ति को एक आयाम मिलेगा। एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री दीपक उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को खमरिया और समनापुर दो विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे।
ये दो उपकेंद्र नए बनाए गए है। इसके पूर्व खमरिया क्षेत्र ेमें लालबर्रा और वारासिवनी उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाती थी। समनापुर के लिए धपेरा-मोहगांव तथा भरवेली उपकेंद्र से विद्युत व्यवस्था थी। अब इन दो क्षेत्रों में अलग-अलग उपकेंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। इन दो उपकेंद्रों से 9750 घरेलू, 1400 कृषि और 28 औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करेंगे।
खमरिया उपकेंद्र से इनको मिलेगा लाभ खमरिया उपकेंद्र से 6350 घरेलू उपभोक्ता, 450 कृषि उपभोक्ता, 16 औद्योगिक उपभोक्ता एवं मुख्य ग्राम खमरिया, लोहारा। नेवारगांव, कमाथी, निलजी, चंदपुरी, कोसमी को लाभ प्राप्त होगा। समनापुर उपकेंद्र से संबंधित गांव समनापुर उपकेंद्र से 3400 घरेलू उपभोक्ता, 950 कृषि उपभोक्ता, 12 औद्योगिक उपभोक्ता एवं मुख्य ग्राम समनापुर, नेवरगांव। रोशना, मगरदर्रा, टिटवा, आमगांव को लाभ प्राप्त होगा।
कटंगी, किरनापुर व परसवाड़ा एसडीएम कार्यालय के नवीन भवन का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. यादव लांजी में पुलिस विभाग के क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह (ऑउट ऑफ टर्न) कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम वे जिले के नागरिकों को 16930.197 करोड़ रुपए की सौगातें भी देंगे। वे यहां विभिन्न विभागों के 86.227 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 82.97 करोड़ के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। उनके द्वारा लोकार्पित होने वाले विकास कार्यों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 34 कार्यों, लोक निर्माण विभाग के 23, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की 10 सड़कों। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग-1 व 2 के 7, जनजाति कार्य विभाग के 4, एमपीईबी के 2, मप्र हाउसिंग व स्वास्थ्य विभाग के 1-1 कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री लांजी में ही कटंगी, किरनापुर व परसवाड़ा एसडीएम कार्यालयों के लिए स्वीकृत नवीन भवन का भूमिपूजन करेंगे। चिचेवाड़ा से महाराष्ट्र को जोडऩे वाले छोटी बाघ नदी पर पुल निर्माण। कोमो से रतनपुर, मझधर से सुकल्पट तथा आयुर्वेद महाविद्यालय परसवाड़ा का भूमिपूजन करेंगे।