scriptताकि भीषण गर्मी में भी वन्य प्राणियों और पशु पक्षियों को जंगल के अंदर मिलता रहे पानी | Patrika News
बालाघाट

ताकि भीषण गर्मी में भी वन्य प्राणियों और पशु पक्षियों को जंगल के अंदर मिलता रहे पानी

पत्रिका अमृतम जलम अभियान
तिरोड़ी के सुकली स्थित कुंड नाले में किया गया श्रमदान

बालाघाटApr 13, 2025 / 08:27 pm

mukesh yadav

पत्रिका अमृतम जलम अभियान

पत्रिका अमृतम जलम अभियान

तहसील तिरोड़ी के ग्राम सुकली स्थित कुंड नाले में पत्रिका अमृतम जलम अभियान चलाया गया। यहां पत्रिका आह्वान पर प्रशानिक अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा जन अभियान परिषद से संचालित सीएमसीएलडीपी के बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, स्वयं सेवकों ने एकत्रित हुए। सुकली नाले कुंड में करीब 3 घंटे पूरी इमानदारी के साथ श्रमदान कर कुंड के जल को स्वच्छ किया। गया। कुंड से झाडिय़ां, कचरा व पॉलीथिन साफ करने पर कुंड की धार अविरल रूप से बहते नजर आई। बताया गया कि यह कुंड ग्रीष्मकाल में जंगल के पशु पक्षियों और वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है।

यह बने भागीरथ

कार्यक्रम में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, तिरोड़ी तहसीलदार गीता राहंगडाले, जनपद बीडीओ कृष्ण कांत उइके, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील बर्मन, ब्लॉक समन्वयक सुरेंद्र भगत, पत्रिका प्रतिनिधि संदीप शर्मा, डिप्टी रेंजर युगल किशोर गेडाम, सरपंच घनश्याम कुंजाम, शैलेन्द्र सूर्यवंशी, सचिव मोतीलाल नागेश्वर, परामर्शदाता अवलेश पारधी, युवराज मुर्खे, कमलेश बघेल, समिति अध्यक्ष प्रेमलता रामटेके, छात्र प्रतीक खोबरागड़े, आभा शिव, विनोद बावीस्ताले सहित वन विभाग से दुलीचंद हाके, विनोद गोपाले, सुरेन्द्र जैतवार, मुकेश सोंनडे, कन्या परदेसी के अलावा प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी और ग्रामीण जन मौजूद रहे।
इनका कहना है।
शासन जल गंगा जल संवर्धन कार्यक्रम चला रहा है। पत्रिका ने भी जल संरक्षण को लेकर अनूठा अभियान शुरू कर एक मंच देने का काम किया है। लोग एकजुट हो रहे हैं। अभियान के लिए मेरी शुभकामनाएं है।
मधुवंतराव धुर्वे, एसडीएम कटंगी
पहली बार किसी अखबार को इस तरह के अभियान चलाते देख रही है। सामाजिक भागीदारी सुनिश्चत करने पत्रिका का अभियान काफी कारगर है। यह अभियान आगे भी अनवरत चलता रहे ऐसी शुभकामनाएं।
गीता राहंगडाले, तहसीलदार
मै और हमारी टीम पिछले कई वर्षो से पत्रिका के इस अभियान में पूरी तरह से भागीदारी निभा रही है। जिला मुख्यालय में भी हमनें साथ में श्रमदान किया। पत्रिका के इस अभियान में सभी तरह का सहयोग रहेगा।
सुशील बर्मन, जिला समन्वयक जअप
वरिष्ठ के निर्देश पर हमें भी इस तरह के जल संरक्षण अभियान चलाने के निर्देश है। आज जब पत्रिका ने आमंत्रित किया तो मै यहां पहुंचा हॅू। सभी के साथ इमानदारी से श्रमदान किया गया।
कृष्ण कांत उइके, जनपद बीडीओ
गर्मी के दिन में यह कुंड वन्य प्राणियों और पशु पक्षियों के लिए अहम भूमिका निभाता है। आज पत्रिका ने यहां श्रमदान सफाई का पुनीत कार्य किया है। यहां गंदगी न हो इसको लेकर सजग रहेंगे।
युगल किशोर गेडाम, डिप्टी रेंजर
इस धरोहर पर नाज है, लेकिन यहां लापरवाही से गंदगी फैल रही है। इसे रोकना होगा। आज ‘पत्रिका’ ने अभियान चलाकर काफी अच्छा काम किया है। यह अभियान अनवरत चलते रहना चाहिए।
अवलेश पारधी, परामर्शदाता
सुकली के इस कुंड नाले में सैर सपाटा करने आने वाले लोग डस्टबीन नहीं होने से पॉलीथिन व डिस्पोजल फेंक रहे हैं। मेरी पत्रिका अभियान के माध्यम से व्यक्तिगत अपील है कि यहां डस्टबीन की व्यवस्था की जाए।
शैलेन्द्र सूर्यवंशी, जागरूक युवा
आज पत्रिका अभियान में श्रमदान कर लगा कि कुछ समाज हित में कार्य किया है। मन को शांति मिल रही है, इसके लिए पत्रिका को धन्यवाद। मै आगामी दिनों में भी पत्रिका के इस अभियान का हिस्सा बनना चाहूंगा।
घनश्याम कुंजाम, सरपंच
मै अक्सर यहां घूमने आया करता हॅू। जब हमने देखा की पत्रिका अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है, तो रहा नहीं गया। सबके साथ मिलकर श्रमदान कर अच्छा लगा।
युवराज मुर्खे, जागरूक युवा
पत्रिका अभियान की जानकारी लगते ही मै यहां पहुंची हॅू। युवतियां अक्सर घर के कामों में व्यस्त रहने से समय नहीं निकाल पाती है। मै किशोरियों और महिलाओं से अपील करना चाहूंगी कि वे भी इस अभियान का हिस्सा बने।
आभा शिव, छात्रा
मेरे घर भी पत्रिका ही आता है। मुझे पत्रिका के सभी अंक बहुत अच्छे लगते हैं। पत्रिका का यह अभियान भी समाज हित में है। आज पत्रिका के तहत किए गए श्रमदान को मैं कभी भुला नहीं पाउंगी।
प्रेमलता रामटेके, छात्रा
हमारे पाठ्यक्रम इस तरह की गतिविधियां ही करवाई जाती है। लेकिन पत्रिका के साथ अभियान कर अलग अनुभव रहा। मै चाहता हॅू कि पत्रिका यह अभियान यहां चलता रहे।
प्रतीक खोब्रागड़े, छात्र

Hindi News / Balaghat / ताकि भीषण गर्मी में भी वन्य प्राणियों और पशु पक्षियों को जंगल के अंदर मिलता रहे पानी

ट्रेंडिंग वीडियो