इंद्रजीत सरोज ने क्या कहा ?
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा, बाबर, मंदिर और मठ पर दिए बयान पर बवाल शांत भी नहीं हुआ कि सपा के विधायक इंद्रजीत सरोज ने देवी देवाताओं पर टिप्पणी कर नए विवाद को जन्म दे दिया। सपा विधायक ने कहा कि इतिहास में हम देखते हैं कि लुटेरे आए थे और लूट ले गए। उस समय श्राप दे देते भगवान ताकि मुसलमान भस्म हो जाते। क्या कर रहे थे देवी-देवता उस समय? यानी कुछ न कुछ तो कमी है हमारे देवी-देवताओं में। ताकतवर नहीं थे देवी-देवता। हमारे भगवान तो आंबेडकर है। बयान पर सफाई देते नए विवाद को दिया जन्म
दरअसल, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज अपने मंदिर वाले बयान पर सफाई दे रहे थे इसी दौरान उन्होंने देवी देवताओं पर ये बयान दिया। इससे पहले इंद्रजीत सरोज ने कहा था कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते। अगर ताकत है तो सत्ता के मंदिर में है, बाबा अपना मंदिर छोड़कर के सत्ता के मंदिर में विराजमान हैं। हेलिकॉप्टर पर चलने का काम करते हैं।