scriptBallia News: चाचा भतीजे की हत्या से थर्राया बलिया, मची सनसनी | Patrika News
बलिया

Ballia News: चाचा भतीजे की हत्या से थर्राया बलिया, मची सनसनी

डबल मर्डर से सनसनी मच गई है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मरने वालों में चाचा और भतीजा शामिल हैं। वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही।

बलियाFeb 06, 2025 / 01:16 pm

Abhishek Singh

बलिया जिले में डबल मर्डर से सनसनी मच गई है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मरने वालों में चाचा और भतीजा शामिल हैं। वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खरीद निवासी मोतीचंद्र यादव का घर भवानी मंदिर के पास है। वहीं, विपक्षी पट्टीदार रामजीत यादव का घर 100 मीटर की दूरी पर है। दोनों पक्षों में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। करीब डेढ़ माह पहले दोनों पक्षों में तकझक हुई थी, जिसमें पुलिस कार्रवाई भी की थी। इसी बीच, बुधवार की देर शाम एक पक्ष दूसरे पक्ष के भवानी मंदिर खरीद स्थित घर पर चढ़कर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमलावरों को जो जहां मिला, उसे बुरी तरह पीटा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये।

आस-पास के लोगों ने घर और दरवाजे पर लहुलूहान पड़े एक पक्ष के मोती चंद यादव (60) पुत्र इंद्रदेव, पंकज यादव (24) पुत्र अक्षय कुमार, अनिल यादव (42) पुत्र कोमल यादव तथा गीता देवी (55) पत्नी अक्षय कुमार को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अनिल यादव और पंकज को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: चाचा भतीजे की हत्या से थर्राया बलिया, मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो