scriptBallia News: बलिया में हुए डबल मर्डर में एक्शन में पुलिस अधीक्षक , 4 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, 2 अधिकारियों पर विभागीय जांच की तलवार, मचा हड़कंप | Ballia News: Superintendent of Police in action in the double murder in Ballia, 4 police personnel suspended, departmental inquiry on 2 officers, uproar | Patrika News
बलिया

Ballia News: बलिया में हुए डबल मर्डर में एक्शन में पुलिस अधीक्षक , 4 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, 2 अधिकारियों पर विभागीय जांच की तलवार, मचा हड़कंप

चाचा, भतीजे के डबल मर्डर केस में पुलिस अधीक्षक ने 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही दो पुलिस अधिकारियों पर विभागीय जांच की संस्तुति कर दी है।

बलियाFeb 07, 2025 / 07:48 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के सिकंदरपुर थानाक्षेत्र में हुए चाचा, भतीजे के डबल मर्डर केस में पुलिस अधीक्षक ने 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही दो पुलिस अधिकारियों पर विभागीय जांच की संस्तुति कर दी है।

आपको बता दें कि सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के खरीद गांव में जमीनी विवाद में चाचा और भतीजे की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के मद्देनजर ट्रेनी उपनिरीक्षक सुमित सिंह, हेड कांस्टेबल सोहन सोनकर, कांस्टेबल विशनवीर चौधरी और विजय प्रकाश को गुरुवार रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दो पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारी विकासचंद्र पांडेय और पूर्व हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में डीआईजी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमवीर सिंह को इस कार्रवाई के लिए आदेशित किया था।
पीड़ित परिवार ने डीआईजी को बताया कि अदालत के स्थगन आदेश के बावजूद तत्कालीन थानाध्यक्ष विपक्षियों की मदद करते रहे। उन्होंने परिवार को धमकाया और पिछले दिसंबर में हुई मारपीट की घटना में भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। डीआईजी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर समय रहते दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई होती, तो यह स्थिति नहीं आती। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जो भविष्य के लिए एक नजीर बने।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बलिया में हुए डबल मर्डर में एक्शन में पुलिस अधीक्षक , 4 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, 2 अधिकारियों पर विभागीय जांच की तलवार, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो