आसपास के लोगों ने तत्काल घायल मऊ जनपद ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर, बगल में खड़े शिवशंकर के ही छोटे पुत्र शिवम 14 वर्ष के गर्दन एवं दाहिने मलपट पर हल्की चोट आयी। जिसका इलाज सदर मऊ में चल रहा है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदुक व शिवशंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वही तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में बारात आई हुई थी। जहां हर्ष फायरिंग के दौरान दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। लाइसेंसी बंदूक व लाइसेंसधारी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायलो की स्थिति सामान्य है।