scriptयूपी बजट में बलिया को मिली बड़ी सौगात, अब मिलेगा राजधानी जैसा इलाज | UP Budget 2025 announcement Government Medical College in Ballia-Balrampur | Patrika News
बलिया

यूपी बजट में बलिया को मिली बड़ी सौगात, अब मिलेगा राजधानी जैसा इलाज

UP Budget 2025 Medical College Announcement: बजट 2025-2026 में नए मेडिकल कॉलेजों के स्थापना की घोषणा की गई है। इसके मुताबिक, करीब 27 करोड़ रुपये में बलिया में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनेगा।

बलियाFeb 20, 2025 / 01:13 pm

Sanjana Singh

बलिया को मिली बड़ी सौगात, अब मिलेगा राजधानी जैसा इलाज

बलिया को मिली बड़ी सौगात, अब मिलेगा राजधानी जैसा इलाज

UP Budget 2025: योगी सरकार ने आज विधानसभा में अपना 9वां बजट पेश किया है, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों को मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है। इसी क्रम में, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बलिया और बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, अयोध्या और वाराणसी में चिकित्सा विद्यालयों के लिए भी ऐलान किया गया है।

प्रदेश में बढ़ी मेडिकल की सीटें

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते समय बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में राजकीय और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की 11,800 सीटें और पीजी की 3,971 सीटें उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट में यूजी-पीजी के लिए कुल 10,000 नई सीटें जोड़ने की घोषणा की है। इनमें से 1,500 नई सीटें उत्तर प्रदेश के खाते में आएंगी।
यह भी पढ़ें

यूपी बजट में छात्राओं के लिए खास तोहफा, मुफ्त स्कूटी देगी सरकार

प्रदेश में अभी कितने मेडिकल कॉलेज?

उत्तर प्रदेश में अभी कुल 2110 आयुर्वेदिक, 254 यूनानी और 1585 होम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित हैं। इसके अलावा, 8 आयुर्वेदिक कॉलेज और उनके संलग्न चिकित्सालय, 2 यूनानी कॉलेज और उनसे जुड़े चिकित्सालय, तथा 9 होम्योपैथिक कॉलेज और उनके संलग्न चिकित्सालय भी कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें

3 करोड़ किसानों को मिला 80 हजार करोड़ का फंड, योगी सरकार का बड़ा ऐलान

बलिया-बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज

बजट 2025 में बलिया और बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की गई है। इसमें बलिया में बनने वाले कॉलेज के लिए 27 करोड़ रुपये और बलरामपुर के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।

अयोध्‍या में आयुर्वेदिक और वाराणसी में होम्‍योपैथिक मेडिकल कॉलेज 

वित्तीय वर्ष 2025-26 में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का निर्माण भी पूरा किया जाना है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Ballia / यूपी बजट में बलिया को मिली बड़ी सौगात, अब मिलेगा राजधानी जैसा इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो