scriptBomb in Prayagraj Train: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में बम, RPF-GRP ने खाली करायी गाडी   | Bomb in Prayagraj Mahakumbh Train | Patrika News
बलिया

Bomb in Prayagraj Train: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में बम, RPF-GRP ने खाली करायी गाडी  

Bomb Alert in Mahakumbh Train: बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। RPF, GRP और पुलिस ने ट्रेन खाली कराई है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

बलियाFeb 18, 2025 / 03:18 pm

Nishant Kumar

Bomb
Bomb in Prayagraj Mahakumbh Train: बलिया रेलवे स्टेशन पर 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को बम मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बलिया से वाराणसी-प्रयागराज-भोपाल- होते हुए लोकमान्य तिलक मुंबई जाने वाली 11072 में बम मिलने की सूचना मिली। जीआरपी को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी।  

खाली करायी गाडी 

Bomb
जैसे ही सूचना मिली, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और ट्रेन की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। अधिक सटीक जांच के लिए छपरा से डॉग स्क्वायड और आजमगढ़ से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, महीने भर में पांचवी घटना 

सघन जांच कर रही हैं एजेंसियां 

Bomb
सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे और संदिग्ध सामान की जांच कर रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Ballia / Bomb in Prayagraj Train: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में बम, RPF-GRP ने खाली करायी गाडी  

ट्रेंडिंग वीडियो