scriptदूषित जल के सेवन से 15 लोग हुए पीलिया ग्रसित, स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर की जांच | गंदी नालियों के बीच गुजरी पाइपलाइन में लीकेज होने से घरों में पहुंच रहा गंदा पानी | Patrika News
बालोद

दूषित जल के सेवन से 15 लोग हुए पीलिया ग्रसित, स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर की जांच

बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुर्सीपार में गांव के 15 ग्रामीण गंदा पानी पीने से पीलिया से ग्रसित हो गए। गांव में पीलिया के मामले चार दिन पहले आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया और मरीजों की खून की जांच की।

बालोदMay 17, 2025 / 11:51 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुर्सीपार में गांव के 15 ग्रामीण गंदा पानी पीने से पीलिया से ग्रसित हो गए। गांव में पीलिया के मामले चार दिन पहले आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया और मरीजों की खून की जांच की।
Diarrhea बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुर्सीपार में गांव के 15 ग्रामीण गंदा पानी पीने से पीलिया से ग्रसित हो गए। गांव में पीलिया के मामले चार दिन पहले आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया और मरीजों की खून की जांच की। वहीं एक मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि 17 मई को पीलिया के एक भी मरीज गांव में नहीं मिले। पीएचई विभाग व स्वास्थ्य विभाग की मानें तो गंदा पानी पीने के कारण बीमार पडऩे की आशंका है। फिलहाल पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल लिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

लोगों में वाहन चलाने का शौक मगर लाइसेंस बनाने में रुचि नहीं

नालियों में गंदगी के बीच से गुजरी है पाइपलाइन

पीलिया के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य व पीएचई विभाग की टीम गांव पहुंची और इस मामले की जांच की गई। लेकिन गांव की नालियों में गंदगी व गंदगी के बीच गुजरी पाइपलाइन को देखकर ही टीम हैरान हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके सूर्यवंशी ने तो पानी टंकी से पानी सप्लाई अभी बंद करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

गांव फिर बनेंगे टापू : पुल और एनीकट निर्माण की हो चुकी स्वीकृति, टेंडर प्रक्रिया अटकी

गांव में साफ-सफाई कराने के दिए निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके सूर्यवंशी ने कहा कि हमने गांव के सरपंच को हर हाल में गांव की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीएचई विभाग के ईई सागर वर्मा ने कहा कि पानी का सैंपल लिया है। लैब में पानी की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

खुर्सीपार की घटना से लें सबक, शहर में भी नालियों से गुजरी है पाइपलाइन

जिले के ग्राम खुर्सीपार में गंदा पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं। वहीं शहर में भी कई वार्डों की नालियों में गंदगी है और गंदी नालियों के बीच से घरों की पाइपलाइन गुजरी हुई हैं। ऐसे में जहां-जहां पाइपलाइन में लीकेज है, उन्हें ठीक किया जाए।

बीते साल डायरिया ने बरपाया था कहर, सावधानी जरुरी

बीते साल भी जिले के कई गांवों में गंदे पानी की वजह से डायरिया फैला था। ऐसे में जिन गांवों में पानी टंकी से पानी की सप्लाई हो रही है। वहां अगर पाइपलाइन में टूट-फूट है तो उसे ठीक करवा लें। बरसात के सीजन में पाइपलाइन में गंदे पानी के रिसाव से घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो सकती है।

गंदा पानी पीने से लोग पीड़ित हुए

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालोद डॉ. एमके सूर्यवंशी ने बताया कि ग्राम खुर्सीपार में शनिवार को पीलिया के नए मरीज नहीं मिले। पीडि़त मरीजों का उपचार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में गंदा पानी पीने से लोग पीड़ित हुए हैं। फिलहाल पानी टंकी से अभी पानी सप्लाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Balod / दूषित जल के सेवन से 15 लोग हुए पीलिया ग्रसित, स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो