मिली जानकारी के अनुसार घटना बालोद जिले के पुुरुर थाना क्षेत्र की है।
धमतरी-कांकेर मार्ग में नेशनल हाइवे में रविवार को सिलेंडर से भरी ट्रक क्रमांक-सीजी-10-बीडी-2689 चारामा के तरफ जा रही थी। इस दौरान जगतरा के पास एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में पलट गई। ट्रक पलटने के बाद सारे सिलेंडर सड़क में फैल गया। सूचना मिलते ही पुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाने में जुट गई।
घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम भरोसी साहू बताया जा रहा है।
रूद्री रोड में भी हुआ हादसा
रविवार की दोपहर रूद्री रोड में अंबेडकर चौक के पहले अस्पताल के सामने हुए सड़क हादसे में ई-बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आकाश ठक्कर ई-स्कूटी में जा रहा था तभी चटर्जी अस्पताल के पास अनियंत्रित होकर गिर गया।
इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर भाजपा महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा हॉस्पिटल पहुंचे और स्थिति को देखते हुए घायल को एंबुलेंस से
रायपुर रेफर कराया। बता दें कि रविवार को शहरी क्षेत्रों में यातायात का अधिक दबाव रहता है। अंबेडकर चौक के पास आसपास पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।