scriptCG Election 2025: भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल, तो कांग्रेस में दिखाई दे रही दरार | CG Election 2025: 55 candidates filed nominations for 16 seats of Janpad Panchayat | Patrika News
बालोद

CG Election 2025: भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल, तो कांग्रेस में दिखाई दे रही दरार

CG Election 2025: भाजपा प्रत्याशियों ने संकल्प लिया कि वे संगठन को मजबूत कर पार्टी की विचारधारा के अनुरूप क्षेत्र में सेवा कार्य करेंगे। तो दूसरी ओर कांग्रेस की दरार साफ-साफ दिखाई दे रही है।

बालोदFeb 04, 2025 / 02:45 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल, तो कांग्रेस में दिखाई दे रही दरार
CG Election 2025: स्थानीय चुनाव में नवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस की दरार साफ-साफ दिखाई दे रही है। कार्यकर्ता नगरीय निकाय में नवागढ़ व दाढ़ी में प्रत्याशी पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की तस्वीर भी साथ में नहीं लगा रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि उनके समर्थक चुनाव से बाहर हैं।

CG Election 2025: नवागढ़ में भविष्य की तलाश

दूसरी ओर ग्राम सरकार के चुनाव में संबलपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए जब अंजली मारकंडे ने नामांकन दाखिल किया तो जिला मुख्यालय में पूर्व मंत्री रुद्र गुरु उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार सोमवार को जब मल्दा क्षेत्र से देवेन्द्र साहू ने नामांकन दाखिल किया तो रैली में गुरुदयाल आगे-आगे चल रहे थे।
नवागढ़ विधानसभा में जो दो तस्वीर लोगों को देखने मिल रही है, उससे मतदाताओं का मनोरंजन हो गया है। वर्ष 2018 से 2023 तक गुरुदयाल सिंह बंजारे नवागढ़ के विधायक रहे। पार्टी ने उन्हें दूसरी बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया। मंत्री रुद्र गुरु को मौका दिया। वे पूर्व मंत्री ही नहीं पूर्व विधायक हो गए। अब दोनों को नवागढ़ में भविष्य की तलाश है। इधर समर्थक इसी बात से हताश हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं में जबदस्त उत्साह

वहीं बेमेतरा में सोमवार को भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कल्पना योगेश तिवारी और अंजू बघेल सहित सभी प्रत्याशियों ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। भाजपा के मंत्री दयालदास बघेल, विधायक दीपेश साहू, विधायक ईश्वर साहू, जिला अध्यक्ष अजय साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, राजेंद्र शर्मा व प्रवीश रजक आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

CG Election 2025: सुबह ग्राम नेवनारा स्थित मां चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर कल्पना योगेश तिवारी ने अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद योगेश तिवारी के नेतृत्व में हजारों समर्थकों के साथ बेमेतरा के लिए रवाना हुए। भाजपा के 14 अधिकृत प्रत्याशियों ने बाजे-गाजे और विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया और जिला पंचायत की सभी 14 सीटों पर जीत का विश्वास जताया। भाजपा प्रत्याशियों ने संकल्प लिया कि वे संगठन को मजबूत कर पार्टी की विचारधारा के अनुरूप क्षेत्र में सेवा कार्य करेंगे।
इस दौरान नामांकन भरने वाले भाजपा प्रत्याशी स्नेहलता पटेल, दिलीप सिंह ठाकुर, गायत्री नेताम, रश्मि देशलहरा, राजेश साहू, कमसुरत बघेल, देवी परमेश्वर वर्मा, प्रीति पटेल, हीरालाल साहू, खुशबू वर्मा, अंजनी कुमार चंदेल, राहुल टिकरिया मौजूद रहे।

Hindi News / Balod / CG Election 2025: भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल, तो कांग्रेस में दिखाई दे रही दरार

ट्रेंडिंग वीडियो