scriptElection postponed : डौंडी जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव अचानक स्थगित करने से हुआ हंगामा, अधिकारी मौन | There wasचार घंटे तक चला हंगामा, नाराज विधायक समर्थकों के साथ धरने पर बैठी an uproar in Dondhi district due to the sudden postponement of the election of the president and vice president, officials remained silent. Election postponed There was an uproar in Dondhi district due to the sudden postponement of the election of the president and vice president, officials remained silent. | Patrika News
बालोद

Election postponed : डौंडी जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव अचानक स्थगित करने से हुआ हंगामा, अधिकारी मौन

डौंडी व डौंडीलोहारा जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। डौंडीलोहारा में शांतिपूर्वक चुनाव हुआ, लेकिन डौंडी जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में जमकर हंगामा हो गया। अचानक चुनाव स्थगित करने के कारण हंगामा हो गया। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनपद कार्यालय के पास बैठ गए। लगभग चार घंटे तक हंगाम चला।

बालोदMar 04, 2025 / 11:41 pm

Chandra Kishor Deshmukh

डौंडी व डौंडीलोहारा जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। डौंडीलोहारा में शांतिपूर्वक चुनाव हुआ, लेकिन डौंडी जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में जमकर हंगामा हो गया। अचानक चुनाव स्थगित करने के कारण हंगामा हो गया। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनपद कार्यालय के पास बैठ गए। लगभग चार घंटे तक हंगाम चला।

Oplus_131072

Uproar जनपद पंचायत डौंडी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को लेकर 4 मार्च को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई थी। मंगलवार की सुबह लगभग 11.30 बजे एसडीएम ने शासन के आदेश का हवाला देते हुए अपरिहार्य कारणों से चुनाव स्थगित कर 10 मार्च को चुनाव कराने की बात कही। इसे लेकर विधायक व कांग्रेसी धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें

Mukhyamantri Kanyadan Vivah : 200 जोड़ों की शादी कराने चल रही तैयारी, अब 50 हजार रुपए नकद सीधे खाते में ट्रांसफर होंगे

जमीन पर बैठकर कांग्रेस के जनपद सदस्यों ने की नारेबाजी

अनुविभागीय अधिकारी की इस बात से नाराज कांग्रेस के जनपद सदस्यों ने जनपद पंचायत डौंडी के सभागार में ही नीचे जमीन पर बैठकर नाराजगी जाहिर करते हुए शासन – प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आज ही चुनाव कराने की मांग करने लगे।

सूचना पर विधायक भी मौके पर पहुंची

जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया डौंडी जनपद कार्यालय पहुंची। उन्होंने एसडीएम से अचानक चुनाव को निरस्त करने का कारण पूछा। एसडीएम ने बताया कि चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई थी। शासन का आदेश प्राप्त हुआ कि चुनाव 10 मार्च को कराया जाए।
यह भी पढ़ें

Court’s decision : चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास

3 मार्च का आदेश, तो पहले सूचना क्यों नहीं दी

एसडीएम ने कलेक्टर के भेजे गए आदेश को विधायक को दिखाया, जिसमें आदेश जारी करने की तिथि 3 मार्च को दर्शायी गई है। विधायक ने एसडीएम से पूछा कि जब आदेश 3 मार्च को जारी किया गया था तो इसकी सूचना सभी जनपद सदस्यों को क्यों नहीं दी गई। 4 मार्च को जब जनपद सदस्य कार्यालय पहुंचे तो उन्हें बता देना चाहिए था। जनपद सदस्यों को अंदर सभागार में ले जाकर और बाहर से दरवाजे में ताला लगाकर ने 11. 30 बजे के बाद उन्हें चुनाव स्थगित करने की जानकारी दी गई, जो गलत है। एसडीएम से उचित जवाब नहीं मिलने पर नाराज विधायक व समर्थक धरने पर बैठ गए।

जनपद सदस्यों को डराया जा रहा

विधायक ने बताया कि एक जनपद सदस्य का पति पुलिस विभाग में है तो एक का शिक्षक है। दोनों को गृह मंत्रालय एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी डरा-धमका रहे हैं कि कांग्रेस को समर्थन दिया तो उनका दूरदराज क्षेत्रों में स्थानांतरण करवा दिया जाएगा। भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर अधिकारियों पर दबाव बनाकर चुनाव को स्थगित करवाया।

9 जनपद सदस्य कांग्रेस के साथ

जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत डौंडी में कुल 15 जनपद सदस्य हैं, जिसमें 9 जनपद सदस्य कांग्रेस के साथ हैं। यदि ऐसी स्थिति र्निमित होती है तो 4 मार्च को जनपद पंचायत डौंडी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित थी।

डौंडीलोहारा में भाजपा की कांति सोनबरसा बनी अध्यक्ष

बालोद . डौंडीलोहारा जनपद पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष पद पर भाजपा से कांति सोनबरसा व कांग्रेस से टीकम बरसन ने नामांकन भरा। कांति सोनबरसा को कुल 17 वोट मिले व टीकम बरसन को 9 वोट मिले। अध्यक्ष पद पर कांति सोनबरसा जीतीं। वहीं उपाध्यक्ष के लिए भाजपा के जयलाल मालेकर को कुल 17 वोट व कांग्रेस के भूपेश को 9 वोट मिले। उपाध्याक्ष जयलाल मालेकर बने।

बालोद जनपद में बुधवार को होगा चुनाव

बालोद जनपद पंचायत में अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा। यहां कुल 16 जनपद सदस्य है। भाजपा समर्थित जनपद सदस्य 9 व कांग्रेस के कुल 6 जनपद सदस्य हैं। एक निर्दलीय हैं। ऐसे में कांग्रेस भी अध्यक्ष बनाने अपनी तैयारी कर रही है। लेकिन बहुमत भाजपा का है। बालोद जनपद में लगातार भाजपा का ही कब्जा रहा है। इस बार भी उनका ही अध्यक्ष बनने के आसार हैं।

गुरुर में 6 को होगा जनपद अध्यक्ष का चुनाव

गुरुर जनपद पंचायत में अध्यक्ष का चुनाव 6 मार्च को होगा। जिसकी तैयारी भाजपा-कांग्रेस कर रही है। गुरुर में भाजपा का अध्यक्ष बनेगा। कुल 21 जनपद क्षेत्र में से कुल 18 जनपद सदस्य भाजपा के अधिकृत व समर्थित सदस्य हैं। कांग्रेस के सिर्फ दो सदस्य हैं।

Hindi News / Balod / Election postponed : डौंडी जनपद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव अचानक स्थगित करने से हुआ हंगामा, अधिकारी मौन

ट्रेंडिंग वीडियो