scriptMurder News: महिला की धारदार हथियार से हत्या, घर में खून से लथपथ बेटी ने देखी लाश, इलाके में फैली सनसनी | Murder News: Woman murdered with a sharp weapon | Patrika News
बालोद

Murder News: महिला की धारदार हथियार से हत्या, घर में खून से लथपथ बेटी ने देखी लाश, इलाके में फैली सनसनी

Balod Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम निपानी में एक महिला की हत्या हुई है। रविवार रात 2 बजे रामबति साहू (34) की लाश घर के अंदर खून से लतपथ मिली।

बालोदApr 15, 2025 / 09:25 am

Khyati Parihar

Murder News: महिला की धारदार हथियार से हत्या, घर में खून से लथपथ बेटी ने देखी लाश, इलाके में फैली सनसनी
Murder News: बालोद ग्राम निपानी में अज्ञात व्यक्ति ने किसी वस्तु से रामबती साहू (34) के माथे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना रविवार रात की है। मृतका की बेटी व उनके परिजन जब नामकरण संस्कार से रात 12 बजे घर आए, तब देखा कि सामने का दरवाजा हल्का खुला हुआ। अंदर रामबती मृत हालात में पड़ी है। तब इसकी जानकारी बड़े पिता, चाचा एवं अन्य परिजनों को दी।

संबंधित खबरें

एसपी भी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो एसपी एसआर भगत, एडिशनल एसपी अशोक जोशी, मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांश राठौर व थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय, धरम भुआर्य मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कराई। खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया।

काम करने गई थी मां, देखने दो बार घर आई

रामबती की बेटी मुस्कान ने बताया कि उनकी उनकी मां रविवार को काम पर गई थी। हम लोग नामकरण कार्यक्रम में जाने वाले थे। इस दौरान वह दो बार घर भी आई थी।
यह भी पढ़ें

Crime News: नहर में तैरती मिली ठेकेदार की लाश, हत्या या हादसा… जांच में जुटी पुलिस

पति नाचा पार्टी में गया था दोनों बेटी नामकरण संस्कार में

रामबती का पति रामेश्वर नाचा पार्टी में जाता है। वह 12 अप्रैल से नाचा कार्यक्रम में गया था। मामले की जानकारी हुई तो सोमवार सुबह गांव वापस आया। उनकी दोनों बेटी भी रविवार को अपने परिजनों के साथ नामकरण कार्यक्रम में दोपहर दो बजे गए थे। घर आए तो देखा बेडरूम में उनकी मां मृत हालात में पड़ी हैं।

घर पर कुछ ही लोग थे, लेकिन सो रहे थे

इस परिसर में कुल चार परिवार अलग-अलग रहते हैं। घटना के दिन घर पर कुछ लोग थे। जो लोग घर पर थे, उनका कहना है कि इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। रात में ही मामले की जानकारी हुई। महिला की हत्या किसने की। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

बेटी ने सबसे पहले देखी मां की लाश

मृतका के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। घटना के समय वे दोनों एक पारिवारिक षष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने अन्य रिश्तेदारों के साथ गए थे। रात जब बच्चे और अन्य परिजन घर लौटे, तो मृतका की बेटी मां के पास सोने जा रही हूं कहकर कमरे में गई। वहां उसने खून से लथपथ मां की लाश देखी और घबरा गई। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गई।
ग्राम निपानी में रामबती नामक महिला की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। इस मामले की जांच जारी है। – एसआर भगत, पुलिस अधीक्षक, बालोद

Hindi News / Balod / Murder News: महिला की धारदार हथियार से हत्या, घर में खून से लथपथ बेटी ने देखी लाश, इलाके में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो