यह भी पढ़ें:
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: किराए पर दिए थे बैंक खाता, धोखाधड़ी के पैसे यहीं ट्रांसफर कर रहे थे,10 गिरफ्तार भारत सरकार गृह मंत्रालय के संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना बालोद क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के यूल खाता धारकों का अवलोकन पर पाया कि कुल 10 खाता में देश के अलग-अलग राज्यो में हुए साइबर फ्रॉड की कुल राशि 3,19,145 रुपए प्राप्त किए गए हैं। इन खातों के संबंध में दीगर राज्यों से ऑनलाइन
शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। कई खाते में साइबर फ्रॉड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए हैं। इन खाताधारकों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2), (ए), 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक के खाताधारकों को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पूछताछ की गई। उन्होंने खाता किराए पर देना स्वीकार किया। 4 मार्च को 4 लोगों की गिरतारी की गई है। पूर्व में 9 लोगों सहित कुल 13 लोगों की गिरतारी हो चुकी है।