scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगों को किराये पर देते थे खाता, चार आरोपी गिरफ्तार | Used to give accounts on rent to cyber thugs | Patrika News
बालोद

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगों को किराये पर देते थे खाता, चार आरोपी गिरफ्तार

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बालोद क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के यूल खाता धारकों का अवलोकन पर पाया कि कुल 10 खाता में देश के अलग-अलग राज्यो में हुए साइबर फ्रॉड की कुल राशि 3,19,145 रुपए प्राप्त किए गए हैं।

बालोदMar 05, 2025 / 01:41 pm

Love Sonkar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगों को किराये पर देते थे खाता, चार आरोपी गिरफ्तार
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: जिले में फिर यूल बैंक खाताधारक समेत संवर्धक/ब्रोकर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस बार चार आरोपियों को गिरतार किया गया है। पूर्व में भी 9 लोगों को गिरतार किया जा चुका है। एसपी के निर्देश पर एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में ऑनलाइन के माध्यम से लोगों से ठगी करने वालो पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: किराए पर दिए थे बैंक खाता, धोखाधड़ी के पैसे यहीं ट्रांसफर कर रहे थे,10 गिरफ्तार

भारत सरकार गृह मंत्रालय के संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना बालोद क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा के यूल खाता धारकों का अवलोकन पर पाया कि कुल 10 खाता में देश के अलग-अलग राज्यो में हुए साइबर फ्रॉड की कुल राशि 3,19,145 रुपए प्राप्त किए गए हैं। इन खातों के संबंध में दीगर राज्यों से ऑनलाइन शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। कई खाते में साइबर फ्रॉड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए हैं। इन खाताधारकों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2), (ए), 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके

बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक के खाताधारकों को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पूछताछ की गई। उन्होंने खाता किराए पर देना स्वीकार किया। 4 मार्च को 4 लोगों की गिरतारी की गई है। पूर्व में 9 लोगों सहित कुल 13 लोगों की गिरतारी हो चुकी है।

Hindi News / Balod / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगों को किराये पर देते थे खाता, चार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो