scriptCG News: इस जिले को बड़ी सौगात! ट्रेन से मिलेगी कारोबार को रफ्तार, पटरियां बिछाने 11 मार्च को निकलेगा टेंडर | CG News: Tender worth Rs 3.10 crore received for laying tracks | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: इस जिले को बड़ी सौगात! ट्रेन से मिलेगी कारोबार को रफ्तार, पटरियां बिछाने 11 मार्च को निकलेगा टेंडर

CG News: बलौदाबाजार को रेल लाइन से जोड़ने के बाद न केवल यहां व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में विकास की गति भी तेज होगी। बलौदाबाजार सीमेंट उद्योग के हब के रूप में पहले ही प्रसिद्ध है।

बलोदा बाज़ारFeb 28, 2025 / 01:34 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: इस जिले को बड़ी सौगात! ट्रेन से मिलेगी कारोबार को रफ्तार, पटरियां बिछाने 11 मार्च को निकलेगा टेंडर
CG News: शहर को रेल लाइन से जोड़ने की तैयारी है। रेलवे ने यहां पटरियां बिछाने के लिए सर्वे का टेंडर निकाला है। 3.10 करोड़ का यह टेंडर 11 मार्च को खुलेगा। लोग लंबे समय से बलौदाबाजार में ट्रेन की मांग कर रहे थे। ऐसे में रेलवे का फैसला लोगों के लिए सपना सच होने जैसा है। व्यापारी वर्ग इसे लेकर खासा उत्साहित है क्योंकि इससे जिले के कारोबार को पंख लगना तय है। सांस्कृतिक और सामाजिक फायदे भी देखे जा रहे हैं।

CG News: 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य

रेलवे ने बलौदाबाजार में ट्रेनें चलाने के लिए खरसिया से नवा रायपुर होते हुए दुर्ग तक नई रेल लाइन के सर्वे की निविदा जारी की है। यह सर्वे डबल लाइन, यानी अप और डाउन दोनों दिशाओं के लिए किया जाएगा। इस सर्वे के लिए 3.10 करोड़ की निविदा जारी की गई है। यह 11 मार्च को खोली जाएगी।
सर्वे का काम 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद संबंधित जमीनों का भू-अधिग्रहण और बाकी की विधिक प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। बलौदाबाजार में लंबे समय से इसकी मांग उठती रही है। यहां प्रचूर मात्रा में खनिज और वन संपदा है। ऐसे में रेल नेटवर्क से जुड़ने के बाद जिले में व्यापार, उद्योग के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक, ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द..

सीमेंट का हब पहले पावर हब से भी जुड़ेंगे

बलौदाबाजार को रेल लाइन से जोड़ने के बाद न केवल यहां व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में विकास की गति भी तेज होगी। बलौदाबाजार सीमेंट उद्योग के हब के रूप में पहले ही प्रसिद्ध है। यहां अंबुजा और अडानी सीमेंट जैसे बड़े प्लांट हैं। इनके पास अपनी रेल लाइन पहले से है। नई रेल लाइन बनने से इन उद्योगों को और ज्यादा लाभ मिलेगा। साथ ही रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले के पावर प्लांट भी रेल नेटवर्क के जरिए जुड़े जाएंगे। इससे पूरे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

बस रेल लाइन से जुड़ा

CG News: जिले में भाटापारा को छोड़कर जिले की पांचों तहसीलों तक अभरी रेल की पहुंच नहीं है। रेलवे अगर प्राथमिकता के साथ बलौदाबाजार को रेल लाइन से जोड़ने का काम जल्द करता है, तो यह जिले के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी बड़ा मौका होगा क्योंकि यहां इंडस्ट्रियों के लिए नए रास्ते खुलेंगे। इसके अलावा पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह फायदेमंद रहेगा। इलाके में ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की कमी नहीं है। कनेक्टिविटी दुरुस्त होने से जाहिर तौर पर सैलानियों की संया में भी इजाफा होगा।

23 नए रेलवे स्टेशन खुलेंगे

बलौदाबाजार में नई रेल लाइन के तहत बलौदाबाजार समेत 23 नए रेल्वे स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनमें सकर्रा, कंचनपुर, जैजपुर, मल्दाकलान, बिर्रा, मिस्दा, शिवरीनारायण, तनौद, ससहा, खरचा, बलौदाबाजार, रिसदा, चुचरूंगपुर, देवसुंद्रा, पचरी, सिवनी बेल्दार, भानसोज, नयारायपुर, नया केंद्री, सरखी, बथेन, गोन्दपेंड्री, पावरा शामिल हैं। इस तरह दुर्ग तक कुल 23 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: इस जिले को बड़ी सौगात! ट्रेन से मिलेगी कारोबार को रफ्तार, पटरियां बिछाने 11 मार्च को निकलेगा टेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो