scriptधरती आबा अभियान 15 जून से… आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचेगी सरकारी योजना, 46 गांव का चयन | Dharti Aaba Abhiyan of Government of India from June 15 | Patrika News
बलोदा बाज़ार

धरती आबा अभियान 15 जून से… आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचेगी सरकारी योजना, 46 गांव का चयन

Dharti Aaba Abhiyan: अभियान के तहत 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले 46 गांव का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है। इसमें विकासखण्ड कसडोल के 21 गांव, बलौदा बाजार के 13, भाटापारा के 10 एवं विकासखंड सिमगा के 2 गांव शामिल हैं।

बलोदा बाज़ारMay 21, 2025 / 11:14 am

Laxmi Vishwakarma

धरती आबा अभियान 15 जून से… आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचेगी सरकारी योजना, 46 गांव का चयन
Dharti Aaba Abhiyan: भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत धरती आबा जागरूकता और संतृप्तिकरण अभियान 15 से 30 जून 2025 तक चलाए जाएंगे। अभियान के तहत जनजातीय बहुल्य गांव में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार पहुंचाए जाएंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।

Dharti Aaba Abhiyan: 46 गांव का प्रारंभिक रूप से चयन

कलेक्टर सोनी ने बताया कि अभियान के क्रियान्वयन हेतु आदिवासी विकास विभाग नोडल विभाग होगा एवं सभी विभाग अपनी योजनाओं से चयनित गांव के जनजातीय हितग्राहियों को शतप्रतिशत लाभान्वित करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले 46 गांव का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है। इसमें विकासखण्ड कसडोल के 21 गांव, बलौदा बाजार के 13, भाटापारा के 10 एवं विकासखंड सिमगा के 2 गांव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Ayushman Cards: रायपुर के इन 24 केंद्रों में आयुष्मान कार्ड, 5 लाख रुपये तक का होगा निःशुल्क इलाज

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि चयनित गांव का भ्रमण कर योजनाओं से छूटे हुए हितग्राहियों का गेप आइडेंटिफीकेशन 14 जून तक पूरा कर लें। 15 जून से 30 जून तक अभियान में हितग्राहियों को पात्रातानुसार सभी योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वयोवृद्ध कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पीएम उज्ज्वला गैस कनेक्शन, जनधन खाता, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, मातृ एवं शिशु कल्याण टीकाकरण, आंगनबाड़ी आदि सेवाएं उपलब्ध कराएं।

निर्मित शौचालयों को सक्रिय करने के निर्देश

Dharti Aaba Abhiyan: कलेक्टर ने समय सीमा के आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित आवेदनों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सड़क, नाली की सफाई, पानी टंकी की सफाई बारिश से पहले पूरा कराने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंप, नलकूपों की वाटर टेस्टिंग, पानी टंकियों की सफाई एवं टंकी में सफाई का दिनांक लिखवाने के निर्देश पीएचई के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं रखरखाव को गंभीरता से लेते हुए अधूरे शौचालयों का निर्माण शीघ्र कराने व निर्मित शौचालयों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Baloda Bazar / धरती आबा अभियान 15 जून से… आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचेगी सरकारी योजना, 46 गांव का चयन

ट्रेंडिंग वीडियो