scriptबलौदाबाजार को मिलेगा विकास का नया रास्ता, राजस्व मंत्री ने फोरलेेन NH-130-बी के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश | CG News: Balodabazar will get new path of development | Patrika News
बलोदा बाज़ार

बलौदाबाजार को मिलेगा विकास का नया रास्ता, राजस्व मंत्री ने फोरलेेन NH-130-बी के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

CG News: वर्तमान में राजधानी रायपुर से जिला मुख्यालय बलौदा बाजार की 85 किमी की सड़क और बलौदा बाजार से सारंगढ़ तक की सड़क में हद से अधिक हैवी यातायात हो गया है।

बलोदा बाज़ारMay 21, 2025 / 11:03 am

Laxmi Vishwakarma

बलौदाबाजार को मिलेगा विकास का नया रास्ता, राजस्व मंत्री ने फोरलेेन NH-130-बी के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश
CG News: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को रायपुर निवास कार्यालय में पीडब्लूडी और एनएच नेशनल हाईवे के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने रायपुर-सारंगढ़ फोललेन एनएच 130 बी के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मंत्री वर्मा ने डीपीआर तैयार करने के लिए सम्बंधित कंसलटेंट कम्पनी को आदेश देने एवं शीघ्र ही लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात् लगभग 24 मीटर चौड़ी वर्तमान सड़क को एनएचए 1 को फोरलेन निर्माण हेतु नामांतरण करने के भी निर्देश दिए।

CG News: दो चरणों में होगा काम

ज्ञात हो की रायपुर से सारंगढ़ फोरलेन एनएच 130 बी सड़क के निर्माण से रायपुर से बलौदा बाजार होते हुए सारंगढ़ तक का सफर लोगों के लिए आसान होगा और यातायात सुगम हो जाएगा। इस फोरलेन का कार्य 2 चरणों में किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में ग्राम धनेली से विधानसभा और विधानसभा से ग्राम बिनौरी तक कुल 72 किमी तक की सड़क का निर्माण होगा एवं द्वितीय चरण में ग्राम बिनौरी से ग्राम सेल होते हुए सारंगढ़ तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर-बलौदाबाजार के बीच जल्द बनेगी फोरलेन सड़क, होगा सौंदर्यीकरण…

सड़क दुर्घटनाओं में भी निश्चित रूप से आएगी कमी

CG News: वर्तमान में राजधानी रायपुर से जिला मुख्यालय बलौदा बाजार की 85 किमी की सड़क और बलौदा बाजार से सारंगढ़ तक की सड़क में हद से अधिक हैवी यातायात हो गया है। इसकी वजह से इस मार्ग में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस मार्ग के फोरलेन बन जाने से सीमेंट हब के रूप में स्थापित हो रहे बलौदा बाजार को यातायात और व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी फायदा होगा।
वहीं आमजनों को भी यातायात, पर्यटन में फायदा होगा। मार्ग के फोरलेन होने से सड़क दुर्घटनाओं में भी निश्चित रूप से कमी आएगी। इस मार्ग के फोर लेन बन जाने के बाद बलौदा बाजार जिले के क्लिंकर, चूना पत्थर के साथ ही साथ रायगढ़ जिले का इस्पात, पावर प्लांट, जांजगीर-चांपा जिले के पावर प्लांट के साथ ही साथ जिले के समुचित विकास में और अधिक मदद मिलेगी वहीं यातायात भी और अधिक सुचारू रूप से हो सकेगा।

Hindi News / Baloda Bazar / बलौदाबाजार को मिलेगा विकास का नया रास्ता, राजस्व मंत्री ने फोरलेेन NH-130-बी के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो