scriptShameful: हॉस्टल में शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया अधीक्षक, कलेक्टर ने पद से हटाया | Shameful: Superintendent was caught with teacher in hostel | Patrika News
बलरामपुर

Shameful: हॉस्टल में शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया अधीक्षक, कलेक्टर ने पद से हटाया

Shameful: हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने ग्रामीणों को दी मामले की सूचना, पहले भी शिक्षिका को लाता रहा है अधीक्षक, अविवाहित है शिक्षिका, जबकि अधीक्षक है 2 बच्चों का पिता

बलरामपुरFeb 16, 2025 / 07:49 pm

rampravesh vishwakarma

Shameful: हॉस्टल में शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया अधीक्षक, कलेक्टर ने पद से हटाया

Pahadi Korva Balak Ashram

शंकरगढ़। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में संचालित पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम का अधीक्षक 13 फरवरी की रात एक शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मनाते (Shameful) पकड़ा गया। इसकी जानकारी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही बीईओ व एसडीएम मौके पर पहुंचे। वहीं जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने शिक्षिका को जहां निलंबित कर दिया है, वहीं आश्रम अधीक्षक को पद से हटा दिया है।
13 फरवरी की रात पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम के कमरे में एक अधीक्षक व शिक्षिका (Shameful) के होने की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने आश्रम को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद मामले की सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद शंकरगढ़ एसडीएम आनंद राम नेताम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जब अधिकारियों ने जांच की तो पाया गया कि छात्रावास अधीक्षक महिला शिक्षिका के साथ एक कमरे में मौजूद था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छात्रावास अधीक्षक लंबे समय से महिला शिक्षिका को आश्रम में बुलाता (Shameful) था और पूरी रात उसके साथ बिताता था।
यह भी पढ़ें

Ambikapur Congress: टीएस की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षद दल के नेता चुने गए शफी अहमद, लगातार 6 बार से हैं पार्षद

Shameful: शादी करने का किया दावा

जब एसडीएम ने छात्रावास अधीक्षक से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि शिक्षिका से कोर्ट मैरिज किया है। लेकिन जब इस मामले की विवेचना की गई तो पता चला कि अधीक्षक पहले से शादीशुदा (Shameful) है और उसके 2 बच्चे भी हैं। वहीं शिक्षिका अविवाहित निकली।
यह भी पढ़ें

Hostage and beaten: युवक बोला- 40 हजार रुपए चोरी का आरोप लगाकर मुझे बनाया बंधक, फिर बंद कमरे में डंडे से की पिटाई

शिक्षिका निलंबित, अधीक्षक को हटाया

जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर बिना सूचना बालक छात्रावास में शिक्षिका का रहना तथा अधीक्षक द्वारा मामले की झूठी जानकारी देने की बात (Shameful) को अधिकारियों ने गंभीर व अनुशासनहीनता माना। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। इस मामले में कलेक्टर ने शिक्षिका को जहां निलंबित कर लिया है, वहीं छात्रावास अधीक्षक को हटा दिया है।

Hindi News / Balrampur / Shameful: हॉस्टल में शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया अधीक्षक, कलेक्टर ने पद से हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो