scriptSky lightning: बारिश से बचने मचान के नीचे खड़ी थी महिला, आसमानी आफत गिरने से हुई मौत, जिंदा करने गोबर में लपेटा, लेकिन… | Sky lightning: Woman died due to sky lightning | Patrika News
बलरामपुर

Sky lightning: बारिश से बचने मचान के नीचे खड़ी थी महिला, आसमानी आफत गिरने से हुई मौत, जिंदा करने गोबर में लपेटा, लेकिन…

Sky lightning: निजी काम के लिए मजदूरों से ईंट उठवा रही थी महिला, बारिश होने पर मजदूर भागकर झोपड़ी में चले गए, लेकिन महिला पुआल से भरे मचान के नीचे खड़ी हो गई, इसी बीच यह घटना हो गई

बलरामपुरMay 20, 2025 / 04:07 pm

rampravesh vishwakarma

Sky lightning: बारिश से बचने मचान के नीचे खड़ी थी महिला, आसमानी आफत गिरने से हुई मौत, जिंदा करने गोबर में लपेटा, लेकिन…

Sky lightning fell here

कुसमी. ग्राम महुआटोली में रविवार की शाम हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (Sky lightning) गिर गई थी। इसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं वहां दो मचान में रखा पुआल भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। दरअसल बारिश में भीगने से बचने के लिए महिला पुआल के मचान के नीचे खड़ी थी। इसी दौरान यह घटना हो गई। परिजनों द्वारा महिला के शरीर पर पहले गोबर लपेटा गया, कोई राहत नहीं मिलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनटोली पंचायत के ग्राम महुआटोली कदमटोली पारा निवासी वृंदा कुजूर पति स्व. भीम कुजूर उम्र 55 वर्ष (Sky lightning) इस वर्ष गांव में मिर्ची की खेती के साथ अपने निजी कार्य के लिए ईंट-भट्ठे लगवा रही थी। इस बीच रविवार को वृंदा ईंटों को मजदूरों से भट्ठे में चढ़वा रही थी।
शाम करीब 4.30 बजे बारिश शुरू हो गई। इससे बचने सभी मजदूर ईंट-भट्ठे से कुछ दूरी में बने मदन अगरिया के झोपड़ी नुमा घर में चले गए। जाते समय वृंदा को भी झोपड़ी में जाने के लिए कहा, लेकिन उसने सोचा कि बारिश जल्दी ही रुक जाएगी और पास में ही लेदु राम के पुआल से भरे मचान के नीचे खड़ी हो गई।
इस बीच वहां आकाशीय बिजली गिर (Sky lightning) गई। जब बारिश रुकी तो मजदूर झोपड़ी से बाहर आए तो देखा कि वहां 2 मचान से धुआं का गुबार उठ रहा है और आग लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: Dead body on bike: Video: बाइक पर 2 बच्चों का शव ले जाने का वीडियो हुआ वायरल, BMO सस्पेंड, हटाए गए मेडिकल ऑफिसर

Sky lightning: बेहोशी की हालत में पड़ी थी वृंदा

जब मजदूर लेदू राम के मचान के समीप गए तो देखा कि वृंदा बेसुध हालत में पड़ी है। घटना की जानकारी होते ही उसके परिजन सहित गांव के काफी लोग जमा हो गए। फिर वृंदा को गोबर (Sky lightning) में लपेटा गया, लेकिन उसे जब कोई राहत नहीं मिली तो एम्बुलेंस से कुसमी अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: ACB raid: Video: एसीबी ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर पर मारा छापा, 14 करोड़ के जमीन के दस्तावेज जब्त

दो मचान का पुआल जलकर खाक

जिस मचान के ऊपर गाज गिरने से वृंदा कुजूर की मौत हुई, उस पर लगी आग को बुझाने में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की। लेकिन उसमें रखा पुआल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इससे किसान को आर्थिक नुकसान पहुंचा। वहीं यहां से कुछ ही दूर में गांव के राजेंद्र सिंह का भी पुआल रखा मचान भी गाज (Sky lightning) की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया।

Hindi News / Balrampur / Sky lightning: बारिश से बचने मचान के नीचे खड़ी थी महिला, आसमानी आफत गिरने से हुई मौत, जिंदा करने गोबर में लपेटा, लेकिन…

ट्रेंडिंग वीडियो