scriptStudent died: पहाड़ी कोरवा आश्रम में मासूम छात्र की तबियत बिगड़ी तो अधीक्षक ने भेज दिया घर, हो गई मौत | Student died: Class 1 Student died in house | Patrika News
बलरामपुर

Student died: पहाड़ी कोरवा आश्रम में मासूम छात्र की तबियत बिगड़ी तो अधीक्षक ने भेज दिया घर, हो गई मौत

Student died: घर पहुंचते ही और बिगड़ गई हालत, छात्र के परिजन ने आश्रम अधीक्षक पर लापरवाही का लगाया आरोप, प्रशासनिक टीम जांच की कह रही है बात

बलरामपुरFeb 04, 2025 / 08:59 pm

rampravesh vishwakarma

Student died: पहाड़ी कोरवा आश्रम में मासूम छात्र की तबियत बिगड़ी तो अधीक्षक ने भेज दिया घर, हो गई मौत

Student dead body

राजपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर ब्लॉक के ग्राम लाऊ में संचालित पहाड़ी कोरवा आश्रम में पढऩे वाले कक्षा पहली के छात्र की मौत (Student died) हो गई। दरअसल छात्र बीते शनिवार से उल्टी-दस्त से पीडि़त था। उसका बेहतर इलाज कराने की जगह आश्रम से सोमवार को उसे घर भेज दिया गया था। यहां उसकी हालत और बिगड़ गई, फिर परिजन उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां से अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन ने आश्रम अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं प्रशासन की टीम मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
राजपुर-कुसमी रोड स्थित ग्राम सेवारी के खुटनपारा निवासी 7 वर्षीय अजीत कुमार पिता मोहर साय पहाड़ी कोरवा ग्राम पंचायत लाऊ स्थित पहाड़ी कोरवा आश्रम में रह कर कक्षा पहली में पढ़ाई (Student died) करता था।
बताया जा रहा है कि 29 जनवरी को अजीत की तबियत (Student died) बिगड़ गई थी, वह उल्टी-दस्त से ग्रसित था। इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कर्मचारियों ने आश्रम पहुंचकर अजीत को दवाएं दी थी। लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
उसकी तबियत बिगड़ते जा रही थी, इस पर आश्रम प्रबंधन द्वारा अस्पताल ले जाकर बेहतर इलाज कराने की बजाय ३ फरवरी को उसके परिजन को फोन पर तबियत खराब होने सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें

Online betting: विन बज और स्काई एक्सचेंज से क्रिकेट में खेलाने वाले 5 और गिरफ्तार, मुख्य बुकी पहले ही भेजा जा चुका है जेल

गोद में लेकर 5 किमी पैदल चली बहन

अजीत का पिता घर में मौजूद नहीं था तो 15 वर्षीय बहन आश्रम पहुंची और अजीत को अपने गोद में लेकर 5 किमी पैदल घर लाई। तब तक छात्र की हालत (Student died) और खराब हो गई थी। फिर शाम करीब 6.30 बजे परिजन किसी तरह रुपए की व्यवस्था कर किराए के वाहन से अजीत को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।
यहां से इलाज के बाद उसकी सेहत में सुधार नहीं होने के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम (Student died) तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

Charan Das Mahant statement: Video: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, कहा- टीएस सिंह देव के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव

Student died: एसडीएम बोले-होगी कार्रवाई

बालक की मौत से परिजन सदमे में हैं। उन्होंने आश्रम अधीक्षक वीरसाय टोप्पो पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब बच्चे की तबियत (Student died) बिगड़ी थी तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराते हुए बेहतर इलाज कराना था, लेकिन घर भेज दिया गया।
परिजन का कहना है कि आश्रम प्रबंधन की ही लापरवाही से बच्चे की जान गई है। इधर इस मामले में एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर का कहना है कि मामले की जांच कराकर अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Balrampur / Student died: पहाड़ी कोरवा आश्रम में मासूम छात्र की तबियत बिगड़ी तो अधीक्षक ने भेज दिया घर, हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो