पुलिस को भ्रमित करने के लिए ऐसे रची झूठी कहानी
पुलिस को सूचना देते हुए पति जमील अहमद ने बताया कि वह भोजन के उपरांत खेत की रखवाली करने के लिए चला गया था। तभी अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर पहली बीवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए मृतका के पति ने कहा कि नई दुल्हन ने फोन करके हमले की जानकारी दी। खेत से घर पहुंचा तो देखा कि पहली बीवी समसुल निशा खून से लतपथ फर्श पर पड़ी हुई थी। नई दुल्हन को भी चाकू लगा हुआ था। कुछ देर चीखने चिल्लाने के बाद वह बेहोश हो गई थी। एंबुलेंस के जरिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पहली बीवी को मृत घोषित कर दिया। लेकिन दोनों पुलिस की नजर से बच नहीं सके।Bahraich News: महाकुंभ भगदड़ में बहराइच के वृद्ध की मौत, काफी खोजबीन के बाद मर्च्यूरी में मिला शव
पुलिस की पूछताछ में दोनों टूट गए स्वीकार कर ली हत्या की बात
पुलिस की पूछताछ में दोनों टूट गये बताया कि पहली पत्नी दूसरी पत्नी के अभी तक कोई संतान न होने के कारण ताने मारा करती थी। जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था। फिर हम दोनों ने हत्या करने का प्लान बनाया। इसके बाद हत्या कर दी। रात में ही वाशिंग मशीन में अपने कपड़े जूते धूल दिए। ताकि घटनाक्रम के विषय में किसी को कोई पता नहीं चले। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।