गले में ठोकी कील, मरा समझकर भागा
यह वीभत्स घटना महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव में एक मकान बन रहा है। यहां काम कर रहा मजदूर शिव कुमार निवासी परसपुर सात वर्षीय बच्ची को बुरी नीयत से निर्माणाधीन में मकान में खींच ले गया। जब बच्ची ने चीख-पुकार मचाई तो आरोपी ने पहले उसके मुंह में बालू भर दिया।इसके बाद बच्ची के गले में चार इंच की कील ठोंक दी। इससे गंभीर रूप से घायल बच्ची बेहोश हो गई। आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गया।
चार घंटे बाद होश में आई मासूम, ट्रामा सेंटर में भर्ती
करीब चार घंटे तक बेहोशी की हालत में पड़े रहने के बाद जब मासूम को होश आया तो उसने किसी तरह बाहर निकलने का प्रयास किया, तब जाकर लोगों को मामले की जानकारी हुई।परिजन उसे फौरन जिला अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
ऑपरेशन कर कील निकाली, हालत गंभीर
लखनऊ ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर बच्ची के गले से कील निकाली। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर लगातार उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बच्ची के चाचा की तहरीर पर आरोपी शिव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना से दो समुदायों में तनाव, पुलिस सतर्क
बताया जा रहा है कि जिस गांव में यह घटना हुई है, वह संवेदनशील क्षेत्र है। इस मामले में दो अलग-अलग समुदायों के लोग जुड़े होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।