scriptBanda News: पैदल जा रहे युवक को स्कूटी में सवार दो लोगों ने मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत | : Two people riding a scooter hit a young man walking on foot, the young man died | Patrika News
बांदा

Banda News: पैदल जा रहे युवक को स्कूटी में सवार दो लोगों ने मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत

सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना कस्बे के ओरन मार्ग पर गल्ला व्यापारी वासुदेव गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता के साथ हुई।

बांदाFeb 22, 2025 / 04:29 pm

Abhishek Singh

बांदा जनपद के कस्बा कमासिन में शुक्रवार की देर शाम एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना कस्बे के ओरन मार्ग पर गल्ला व्यापारी वासुदेव गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता के साथ हुई।
जानकारी के मुताबिक, सुरेन्द्र गुप्ता शाम लगभग 7:30 बजे अपने घर से दूसरे घर की ओर पैदल जा रहे थे। इस बीच कमासिन कस्बा निवासी नन्हे सिंह (25) और श्याम प्रताप सिंह (24) स्कूटी पर सवार होकर सांडा सानी की तरफ जा रहे थे। तेज गति से आ रही स्कूटी ने पैदल चल रहे सुरेन्द्र गुप्ता को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण स्कूटी असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।इस हादसे में सुरेन्द्र गुप्ता और स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता

स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी कमासिन में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरेन्द्र गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, स्कूटी सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Banda / Banda News: पैदल जा रहे युवक को स्कूटी में सवार दो लोगों ने मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो