जानकारी के मुताबिक, सुरेन्द्र गुप्ता शाम लगभग 7:30 बजे अपने घर से दूसरे घर की ओर पैदल जा रहे थे। इस बीच कमासिन कस्बा निवासी नन्हे सिंह (25) और श्याम प्रताप सिंह (24) स्कूटी पर सवार होकर सांडा सानी की तरफ जा रहे थे। तेज गति से आ रही स्कूटी ने पैदल चल रहे सुरेन्द्र गुप्ता को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण स्कूटी असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।इस हादसे में सुरेन्द्र गुप्ता और स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी कमासिन में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सुरेन्द्र गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, स्कूटी सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।