राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर आइजी डी. रूपा मौदगिल का तबादला कर दिया। यह आदेश वर्तिका कटियार द्वारा उन पर पिछले साल कटियार के कार्यालय में फाइलें प्लांट करने का आरोप लगाने के कुछ ही दिन बाद दिया गया है। रूपा आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थीं। अब उन्हें भी स्थानांतरित कर कर्नाटक सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
बैंगलोर•Mar 05, 2025 / 11:08 pm•
Sanjay Kumar Kareer
Hindi News / Bangalore / डी. रूपा मौदगिल अब सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड की एमडी, IPS वर्तिका कटियार से विवाद के बाद तबादला