scriptजीएम ने होसपेट में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया | सुरक्षा एवं विकास कार्यों की समीक्षा की | Patrika News
बैंगलोर

जीएम ने होसपेट में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया

दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने शनिवार को हुब्बल्ली और होसपेट खंड के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुचारू और कुशल ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परिचालन और सुरक्षा मापदंडों की समीक्षा की।

बैंगलोरMar 22, 2025 / 07:11 pm

Yogesh Sharma

सुरक्षा एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने शनिवार को हुब्बल्ली और होसपेट खंड के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुचारू और कुशल ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परिचालन और सुरक्षा मापदंडों की समीक्षा की।होसपेट रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मुकुल सरन माथुर ने चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा उन्नत यात्री सुविधाओं की जांच की। उन्होंने यात्री सुविधा और आराम को बढ़ाने के लिए स्टेशन विकास परियोजनाओं के समय पर निष्पादन पर जोर दिया।
महाप्रबंधक ने होसपेट स्टेशन यार्ड का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने कर्मचारियों द्वारा अपनाई जा रही सुरक्षा प्रक्रियाओं का आकलन किया। उन्होंने सुरक्षित रेलवे संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए रेलवे कर्मियों को आवश्यक मार्गदर्शन और परामर्श दिया। इसके अलावा माथुर ने होसपेट में कैरिज एंड वैगन इकाई का दौरा किया और कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने रखरखाव और परिचालन मानकों की समीक्षा की। उन्होंने होसपेट रेलवे स्टेशन पर क्रू लॉबी और रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने साफ-सफाई और स्वच्छता मानकों का मूल्यांकन किया। उन्होंने कर्मचारियों को उच्च स्तर की सफाई बनाए रखने और बेहतर कार्य वातावरण के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान हुब्बल्ली की मंडल रेल प्रबंधक बेला मीना के साथ दक्षिण पश्चिम रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / जीएम ने होसपेट में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया

ट्रेंडिंग वीडियो