scriptKarnataka News : अठारह विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो सदन नहीं चलने देगी भाजपा | Karnataka News: If the suspension of eighteen MLAs is not withdrawn, we will not let the House function: BJP | Patrika News
बैंगलोर

Karnataka News : अठारह विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो सदन नहीं चलने देगी भाजपा

विधानसभा सत्र के अंतिम दिन 21 मार्च को, अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) की 2बी श्रेणी के तहत सरकारी ठेकों में मुसलमानों को दिए गए चार प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके अभद्र व्यवहार के लिए 18 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया।

बैंगलोरMar 24, 2025 / 11:51 pm

Sanjay Kumar Kareer

vidhansabha-hangama
बेंगलूरु. कर्नाटक में भाजपा ने सोमवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस को चेतावनी दी कि अगर उसके 18 विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया गया, तो वह विधानसभा सत्र नहीं चलने देगी। पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा विधायकों के बिना सदन चलाने का इरादा रखती है।
विधानसभा सत्र के अंतिम दिन 21 मार्च को, अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) की 2बी श्रेणी के तहत सरकारी ठेकों में मुसलमानों को दिए गए चार प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके अभद्र व्यवहार के लिए 18 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने आरक्षण पर एक विधेयक पारित किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान, भाजपा विधायक उस पोडियम पर चढ़ गए जहां अध्यक्ष यू टी खादर बैठे थे, उन्होंने विधेयक की प्रतियां फाड़ दीं और उन पर टुकड़े फेंके। उनके कार्यों को गंभीरता से लेते हुए, विधानसभा ने राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिसमें 18 भाजपा विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया।
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक संविधान को बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं कि अगर निलंबन वापस नहीं लिया गया तो हमारा संघर्ष और तेज होगा। देखते हैं कि आप (कांग्रेस) भविष्य में विधानसभा सत्र कैसे चलाते हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अक्सर भारतीय संविधान के निर्माता बी आर अंबेडकर का नाम लेती है और उनके विचारों की अवहेलना करती है कि धर्म आधारित आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। अशोक ने कहा, हमने विधानसभा में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। क्या हमने भाजपा या व्यक्तिगत विधायकों के लिए लड़ाई लड़ी? नहीं। हमारा संघर्ष संविधान को बनाए रखने के लिए था।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 18 विधायकों को सिर्फ इसलिए निलंबित कर दिया क्योंकि उन्होंने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। अशोक ने कहा, मुझे हमारे 18 निलंबित विधायकों पर गर्व है। उनका निलंबन गैरकानूनी है। क्या आप हमारे विधायकों को बाहर रखकर विधानसभा चलाना चाहते हैं? मैंने इस मुद्दे पर स्पीकर से बात की है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे पर मुझसे चर्चा करेंगे।

Hindi News / Bangalore / Karnataka News : अठारह विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो सदन नहीं चलने देगी भाजपा

ट्रेंडिंग वीडियो