scriptआठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे, 36.53 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति उजागर | Lokayukta police raids the premises of eight government officials, undeclared assets worth Rs 36.53 crore exposed | Patrika News
बैंगलोर

आठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे, 36.53 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति उजागर

लोकायुक्त ने गुरुवार को सात जिलों में विभिन्न पदों पर कार्यरत आठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मार कर 36.53 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति उजागर की। इसमें 64.78 लाख रुपए की नकद बरामद राशि भी शामिल है। बेंगलूरु, कोलार, कलबुर्गी, दावणगेरे, तुमकूरु, बागलकोट और विजयपुर जिलों में 30 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए।

बैंगलोरMar 06, 2025 / 09:55 pm

Sanjay Kumar Kareer

lokayukta-raids
बेंगलूरु. लोकायुक्त ने गुरुवार को सात जिलों में विभिन्न पदों पर कार्यरत आठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मार कर 36.53 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति उजागर की। इसमें 64.78 लाख रुपए की नकद बरामद राशि भी शामिल है। बेंगलूरु, कोलार, कलबुर्गी, दावणगेरे, तुमकूरु, बागलकोट और विजयपुर जिलों में 30 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए।
लोकायुक्त पुलिस ने टीडी नंजुंडप्पा (मुख्य अभियंता डीपीएआर, बेंगलूरु) , एच.बी .कल्लेशप्पा (कार्यकारी अभियंता, बीबीएमपी, बेंगलूरु), जी.नागराज (एईई, बेसकॉम, कोलार), जगन्नाथ (मुख्य अभियंता सार्वजनिक उपयोगिता विभाग, कोलार), जी.एस. नागराजू (खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दावणगेरे), डॉ. जगदीश (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तावरेकेरे, तुमकूर जिला), मल्लप्पा साबण्णा ( प्रथम श्रेणी सहायक, पंचायत राज विभाग बागलकोट) और शिवानंद शिवशंकर केंबावी ( प्रथम श्रेणी सहायक, कर्नाटक आवस बोर्ड विजयपुर) के ठिकानों पर छापे मारे।
लोकायुक्त पुलिस की ओर से दी जानकारी के अनुसार बीबीएमपी के कार्यकारी अभियंता कल्लेशप्पा के यहां 32.92 लाख, जगन्नाथ के यहां 19 लाख और विजयपुर के प्रथम श्रेणी सहायक के ठिकानों से 15.08 लाख रुपए नकद बरामद किए।

Hindi News / Bangalore / आठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे, 36.53 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति उजागर

ट्रेंडिंग वीडियो