scriptकिया प्रतिनिधि मंडल ने कपड़ा मंत्री का जताया आभार | कपड़ा नीति जल्द घोषित करने की मांग | Patrika News
बैंगलोर

किया प्रतिनिधि मंडल ने कपड़ा मंत्री का जताया आभार

कर्नाटक इनरवियर एसोसिएशन (किया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कर्नाटक के कपड़ा मंत्री शिवानन्द एस. पाटिल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने कोलार जिले के नरसापुर में कार्यरत महिलाओं के लिए 173 करोड़ रुपए से कपड़ा और रेडीमेड परिधान क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने और 6,000 क्षमता वाले महिला छात्रावास का निर्माण करके लगभग दो लाख नौकरियों का सृजन करने के लिए एक नई “टेक्सटाइल नीति 2025-30” की घोषणा स्वागत किया।

बैंगलोरMar 10, 2025 / 05:36 pm

Yogesh Sharma

कपड़ा नीति जल्द घोषित करने की मांग

बेंगलूरु. कर्नाटक इनरवियर एसोसिएशन (किया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कर्नाटक के कपड़ा मंत्री शिवानन्द एस. पाटिल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने कोलार जिले के नरसापुर में कार्यरत महिलाओं के लिए 173 करोड़ रुपए से कपड़ा और रेडीमेड परिधान क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने और 6,000 क्षमता वाले महिला छात्रावास का निर्माण करके लगभग दो लाख नौकरियों का सृजन करने के लिए एक नई “टेक्सटाइल नीति 2025-30” की घोषणा स्वागत किया। मंत्री ने इनरवियर एसोसिएशन की ओर से आयोजित गत मेले का उद्घाटन करने के बाद समारोह को सम्बोधित करते हुए आश्वासन दिया था कि आगामी बजट में कपड़ा व गारमेंट उद्योग पर एक पॉलिसी लाई जाएगी। मंत्री का यह आश्वासन इस बजट में साफ देखने को मिला। इसके लिए कर्नाटक इनरवियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सिद्धारामय्या व कपड़ा मंत्री शिवानन्द एस. पाटिल का आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल ने कपड़ा व गारमेंट उद्योग पर नीति बनाने के दसरकार के फैसले को उद्यमियों व व्यापारियों के हित में बताया। साथ ही मांग की कि नीति बनाते समय उद्योग व व्यापार संघों के प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जाए। इस अवसर पर किया के अध्यक्ष दिलीप जैन, उपाध्यक्ष अश्विन सेमलानी, सदस्य गौरव शर्मा, लोहित गांधी भी मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / किया प्रतिनिधि मंडल ने कपड़ा मंत्री का जताया आभार

ट्रेंडिंग वीडियो