इन चुनौतियों से निपटने के लिए शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआइए) ने संवेदी कक्ष (सेंसरी रूम) शुरू किया है। देश के किसी हवाई अड्डे पर अपनी तरह का पहला सेंसरी रूम है।
बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआइएएल) के प्रबंध निदेशक और सीइओ हरि मरार ने कहा, हम एक समावेशी और यात्री-अनुकूल हवाई अड्डा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टर्मिनल 2 के लेवल 4 पर 080 इंटरनेशनल लाउंज के पास स्थित संवेदी कक्ष न्यूरोडाइवर्जेंट यात्रियों और संवेदी संवेदनशीलता वाले व्यक्तियों के लिए तैयार किया गया है। इससे समावेशी हवाई यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा। संवेदी विनियमन और व्यावसायिक चिकित्सा में अनुसंधान से पता चलता है कि शांत, संवेदी-अनुकूल वातावरण में संक्षिप्त अवधि (15-30 मिनट) भी अभिभूत होने की भावनाओं को काफी हद तक कम कर सकती है।