scriptगुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदानों को किया याद | The sacrifices of Lord Jesus are remembered on Good Friday | Patrika News
बैंगलोर

गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदानों को किया याद

आईटी सिटी बेंगलूरु में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान की याद में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया। ईसाई समुदाय के लोगों ने गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना कर प्रभु ईशा मसीह के मानव जाति के कल्याण के लिए दिए बलिदान को याद किया। रविवार को गिरिजाघरों में ईसा मसीह के पुनरुत्थान की खुशी में ईस्टर […]

बैंगलोरApr 19, 2025 / 08:39 pm

Bandana Kumari

आईटी सिटी बेंगलूरु में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान की याद में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया। ईसाई समुदाय के लोगों ने गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना कर प्रभु ईशा मसीह के मानव जाति के कल्याण के लिए दिए बलिदान को याद किया। रविवार को गिरिजाघरों में ईसा मसीह के पुनरुत्थान की खुशी में ईस्टर संडे मनाया जाएगा।
यशवंतपुर के मोहन कुमार नगर के मारनाथा फुल गोस्पेल चर्च में गुड फ्राइडे पर सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक विशेष प्रार्थना की गई। चर्च के वरिष्ठ पादरी के.वी. रॉबर्ट ने प्रभु यीशु के प्रेम के बारे में उपदेश देते हुए कहा कि यीशु ने अपना प्रेम शुरू से लेकर अंत तक स्थिर रखा। परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, उनका प्रेम कभी कम नहीं हुआ। प्रभु यीशु ने हम सबके लिए अपना बलिदान दिया था। यह दिन उनके प्रेम, क्षमा और सेवा को याद करने का दिन है। शांति, करुणा और मानवता के रास्ते पर चलने का सभी को प्रयास करना चाहिए। मनुष्य के लिए एक-दूसरे की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।जो दूसरों की मदद करते हैं, ईश्वर उनकी मदद करते हैं। मन से स्वार्थ और लालच की भावना निकालकर प्रेम करना सीखना चाहिए। चर्च के पास्टर क्रिस्टो इमैनुअल ने बताया कि रविवार को चर्च में ईस्टर संडे मनाया जाएगा । सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक विशेष प्रार्थना की जाएगी। मत्तिकेरे के फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च ऑफ बेंगलूरु सिटी सहित अन्य चर्चों में भी विशेष प्रार्थना की गई ।

Hindi News / Bangalore / गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदानों को किया याद

ट्रेंडिंग वीडियो