इन खिलाड़ियों को दी गई छूट
तीनों कैटेगरी में शामिल किसी भी खेल के खिलाड़ी जो राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने हैं उन्हें छूट दी गई है। ये खिलाड़ी निशुल्क प्रैक्टिस कर सकते हैं।ऐसे कर सकते हैं आवेदन
जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा ने बताया कि पे एण्ड प्ले स्कीम 1 मार्च 2025 से लागू होगी। प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य लाभ लेने आने वाले खिलाडिय़ों और आमजन को आवेदन भर कर कार्यालय जिला खेलकूद प्रशिक्षण पर जमा करवा करवा कर पहचान पत्र बनवा सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय जिला खेलकूद प्रशिक्षण से प्राप्त कर सकते हैं।सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग के लिए खुशखबर, राजस्थान विधानसभा में परिवहन मंत्री ने कहीं बड़ी बात
ऐसे बांटी गई कैटेगरी खेलों की
कैटेगरी – अ1- लॉन टेनिस
2- बैडमिन्टन
3- टेबल-टेनिस
इतना लगेगा शुल्क : नवीन खिलाड़ी 500 रुपए प्रतिमाह (प्रतिदिन/ प्रति घंटा)
शौकिया/नॉनप्लेयर 1500 रुपए प्रतिमाह (प्रतिदिन/प्रति घंटा) कैटेगरी – ब
1- एथलेटिक्स
2- हॉकी
3- तीरन्दाजी
इतना लगेगा शुल्क :
शौकिया/नॉनप्लेयर 1000 रुपए प्रतिमाह, (प्रतिदिन/ प्रति घंटा) कैटेगरी – स
1- खो-खो
2- कबड्ड़ी
3- हैण्डबॉल
इतना लगेगा शुल्क : आरभकर्ता/ नवीन खिलाड़ी 200 रुपए प्रतिमाह (प्रतिदिन/प्रति घंटा)।
शौकिया/नॉनप्लेयर 500 रुपए प्रतिमाह (प्रतिदिन/प्रति घंटा)।