scriptFarmer Registry : राजस्थान के किसानों को अब मिलेगी नई पहचान, 11 अंकों की होगी यूनिक आईडी | Farmer Registry Farmers of Rajasthan will get 11 digit Unique ID AgriStack Scheme | Patrika News
बांसवाड़ा

Farmer Registry : राजस्थान के किसानों को अब मिलेगी नई पहचान, 11 अंकों की होगी यूनिक आईडी

Farmer Registry : राजस्थान के किसानों को अब नई पहचान मिलेगी। अब किसानों की नई पहचान 11 अंकों की यूनिक आईडी होगी। पांच फरवरी से अभियान शुरू होगा और 30 मार्च तक चलेगा।

बांसवाड़ाFeb 02, 2025 / 01:02 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Farmer Registry Farmers of Rajasthan will get 11 digit Unique ID AgriStack Scheme

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Farmer Registry : राजस्थान के किसानों की पहचान अब 11 अंकों की यूनिक आईडी से होगी। इस फार्मर आईडी के जरिए किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उनका लाभ सही लाभार्थियों तक कुशलता एवं शीघ्रता से पहुंचाने के लिए सरकार अब किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करेगी। यह फार्मर रजिस्ट्री केंद्र सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजना के तहत बनाई जाएंगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत सीकर जिले में बीते माह की गई थी। अब पूरे प्रदेश में इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

यह है फार्मर रजिस्ट्री और फार्मर आईडी

फार्मर रजिस्ट्री के तहत प्रदेश के किसानों के विवरण को एग्रीस्टैक के अंतर्गत तैयार कर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा। एग्रीस्टैक में किसानों को किसान पहचान पत्र प्राप्त होगा। इसमें 11 अंकों की एक संख्या होगी, जिसके जरिए किसान की जानकारी मिल सकेगी। इस फार्मर आईडी से किसान के समस्त कृषि भृूखंड मय हिस्सा जुड़ें होंगे और इसे किसान के आधार से लिंक किया जाएगा।

इसलिए जरूरी फार्मर रजिस्ट्री और फार्मर आइडी

भविष्य में पीएम किसान निधी, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त फार्मर आइडी आवश्यक होगी। इसी आईडी के आधार पर पीएम किसान स्कीम का लाभ मिलेगा। फार्मर आईडी या किसान आईडी आधार नंबर की तरह होता है। इसमें किसानों की कई डिटेल्स दर्ज होते हैं। किसान के जमीन की रिकॉर्ड, जनसांख्यिकी, फसलों की जानकारी आदि के बारे में फार्मर आईडी में डिटेल्स दर्ज होती है।
यह भी पढ़ें

शव को महज एक घंटे में चूहे कुतर गए, राजस्थान के इस जिले के अस्पताल की बड़ी लापरवाही

फार्मर रजिस्ट्री के उद्देश्य

1- प्रदेश के समस्त कृषकों की आधार लिंक्ड रजिस्ट्री तैयार करना, जिससे योजनाओं का नियोजन, लाभार्थियों का सत्यापन, कृषि उत्पादों के विपणन आदि सुविधाजनक होगा।
2- कृषकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराना।
3- योजनाओं में लाभ के लिए अथवा अन्य उद्देश्य से कृषकों की पहचान एवं प्रमाणीकरण में सुगमता प्रदान करना।
4- किसानों के लिए कृषि ऋण, वित्त, आदानों और अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए कृषि सेवाओं को सुगमता से उपलब्ध कराना।
5- प्रदेश के किसानों को बेहतर सेवा देने के लिए कृषि संबद्ध विभागों के बीच योजना अभिसरण का सरलीकरण।
6- उच्च गुणवत्ता वाले डेटा तक आसान पहुंच के साथ एग्रीस्टैक द्वारा उत्पादों और सेवाओं में नवाचार का विस्तार।
यह भी पढ़ें

Weather Update : IMD का Prediction, बदलेगा राजस्थान का मौसम, जानें क्या होगा

पांच फरवरी से लगेगा कैंप

किसान रजिस्ट्री बनाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। पांच फरवरी से कैंप लगाकर कार्य शुरू किया जाएगा। यह अभियान 30 मार्च तक चलेगा।
अभिषेक गोयल, एडीएम, बांसवाड़ा

यह भी पढ़ें

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के साथ बड़ा छलावा, अरबों वसूले, जानें कैसे

Hindi News / Banswara / Farmer Registry : राजस्थान के किसानों को अब मिलेगी नई पहचान, 11 अंकों की होगी यूनिक आईडी

ट्रेंडिंग वीडियो