scriptबांसवाड़ा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 लोग घायल, दो को उदयपुर किया रेफर; 2 घंटे में पाया काबू | fire broke out in an illegal firecracker factory in Banswara many people reportedly injured | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 लोग घायल, दो को उदयपुर किया रेफर; 2 घंटे में पाया काबू

Fire in Firecracker Factory: बांसवाड़ा जिले के रीको क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बांसवाड़ाFeb 13, 2025 / 06:15 pm

Nirmal Pareek

Fire in Firecracker Factory
Fire in Firecracker Factory: बांसवाड़ा जिले के रीको क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कुल 14 लोगों के झुलसने की खबर है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी ब्लास्ट के बाद पीछे हटना पड़ा।
बता दे, घटनास्थल पर कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और एसपी हर्षवर्धन अगरवाला पहुंचे। हादसे को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बताया कि हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 2 को उदयपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन तभी एक और धमाका हुआ जिसमें बाहर से आए कई लोग झुलस गए।

झुलसे लोग बाइक से अस्पताल पहुंचे

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद झुलसे हुए लोगों को 108 एंबुलेंस नहीं मिल सकी, जिसके चलते स्थानीय लोग उन्हें निजी वाहनों और बाइकों पर जिला अस्पताल ले गए। जानकारी के मुताबिक दोपहर 4 बजे तक पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका है। आग को 9 फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू कर लिया है।

रीको में अवैध चल रही थी पटाखा फैक्ट्री

जानकारी के अनुसार, यह प्लॉट रीको द्वारा अशोक अग्रवाल नाम के व्यापारी को अलॉट किया गया था। लेकिन उन्होंने बिना सूचना दिए इसे पटाखा व्यापारी सोनू सिंधी को किराए पर दे दिया, जहां अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा था। बताया तो ये भी जा रहा है कि यहां अवैध रूप से पटाखे बनाए भी जा रहे थे। पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 लोग घायल, दो को उदयपुर किया रेफर; 2 घंटे में पाया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो