प्राप्त जानकारी के अनुसार छायन बड़ी निवासी विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और कदवाली गांव निवासी शीतल (8) पुत्री कनेश निनामा निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहे थे। इसी दौरान सीमेंट के 3-4 कट्टे बच्चों पर गिर गए। इससे दोनों बच्चे उनके नीचे दब गए।
बच्चों के चीखने और धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो दोनों को कट्टों के नीचे दबा देख बदहवास हो गए। दोनों बच्चों को कट्टों के नीचे से निकाला और बांसवाड़ा जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
गांव में पसरा मातम
सूचना पर दानपुर थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर मौका रिपोर्ट तैयार की। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।