scriptसड़क हादसे में जीजा की मौत, साला व दोस्त घायल, बीसलपुर से गांव लौटते समय हुआ हादसा | car accident in Todaraisingh | Patrika News
टोंक

सड़क हादसे में जीजा की मौत, साला व दोस्त घायल, बीसलपुर से गांव लौटते समय हुआ हादसा

टोडारायसिंह थानांतर्गत बीसलपुर घूमने आए जीजा-साला समेत तीन जने कार से गांव लौटते समय प्रधाननगर के निकट सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां जीजा की मौत हो गई, वहीं साले समेत दो अन्य घायल हो गए।

टोंकApr 27, 2025 / 05:33 pm

Kamlesh Sharma

car accident
टोंक। टोडारायसिंह थानांतर्गत बीसलपुर घूमने आए जीजा-साला समेत तीन जने कार से गांव लौटते समय प्रधाननगर के निकट सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां जीजा की मौत हो गई, वहीं साले समेत दो अन्य घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक छोटी डाबर जिला टोंक निवासी गोविंद (26) पुत्र पूरण रैगर है। शनिवार को गोविंद अपने साले टोरडी निवासी सूरज पुत्र महावीर व उसके दोस्त राहुल पुत्र कैलाश रैगर निवासी टोरडी के साथ कार से बीसलपुर घूमने के बाद टोडारायसिंह आ रहे थे।
थड़ोली के निकट वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार नजदीक पुलिया से टकरा गई। जिससे गोविंद समेत तीनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें टोडारायसिंह उपजिला अस्तपाल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूरज व राहुल की हालत गंभीर होने पर दोनों को टोंक रेफर कर दिया। इधर, घटना के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया वहीं मृतक के बडे भाई दिलखुश की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर में पढ़ाई करता था गोविंद

पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि गोविंद जयपुर रहकर पढ़ाई कर रहा था तथा शनिवार को जयपुर से टोरडी अपने ससुराल आया था। जहां से शनिवार सुबह गोविंद अपने साले सूरज व उसके दोस्त राहुल के साथ कार से बीसलपुर घूमने निकले थे। भासू निवासी गोविंद के बहनोई मुकेश वर्मा ने बताया कि गोविंद की एक वर्ष पहले टोरडी में विवाह हुआ था। तीन भाईयों में गोविंद सबसे बड़ा है।

Hindi News / Tonk / सड़क हादसे में जीजा की मौत, साला व दोस्त घायल, बीसलपुर से गांव लौटते समय हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो